Champions Trophy में वरुण चक्रवर्ती के सेलेक्शन की उठी मांग, इन खिलाड़ियों की जगह पर हो सकता है खतरा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती (Photo Credit_X/@gharkekalesh)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती (Photo Credit_X/@gharkekalesh)

Dinesh Karthik Demands Varun chakravarthy in Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त रेस चल रही है। जिसमें अब स्पिन गेंदबाजी यूनिट में वरुण चक्रवर्ती ने भी अपना दावा ठोका है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। जिसके बाद अब तमिलनाडू के इस मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज को वनडे में भी जगह देने की मांग उठी है।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कमाल की गेंदबाजी के बाद अब वरुण चक्रवर्ती को अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में शामिल करने की मांग हुई है। तमिलनाडू से ही नाता रखने वाले पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इस फिरकी गेंदबाज को वनडे में भी चांस देने की बात कही है। उन्होंने साफ शब्दों में ये बताया कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण को नहीं चुनता है तो बड़ी गलती करेगा।

दिनेश कार्तिक ने की वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी में लेने की मांग

पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा कि,

"अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण चक्रवर्ती को नहीं चुनता है, तो वे एक बड़ी गलती कर रहे हैं। वह एक बेहतरीन गेंदबाज़ साबित हो रहे हैं।"
Ad

2021 में टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद तमिलनाडू के इस स्टार स्पिन गेंदबाज ने हाल में एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी की। वो शुरुआती 6 मैच में सिर्फ 2 विकेट ले सके थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया। अब वो पिछली बांग्लादेश टी20 सीरीज में फिर से जगह बनाने में कामयाब रहे और वापसी के बाद अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। जिसमें वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही इसी सीरीज में 2 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं।

टी20 फॉर्मेट में जिस तरह से इस मिस्ट्री गेंदबाज ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया है, उसे देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल करने का विचार किया जा सकता है। अगर वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी में चुना जाता है, तो भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ स्पिन गेंदबाजों पर खतरा मंडरा सकता है। जिसमें हो सकता है कि अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे स्पिन गेंदबाजों को बाहर रखा जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications