Indian Players and Jay Shah Meeting with Dubai Prince: इन दिनों भारत में आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है, जिसमें एक बार फिर से 10 टीमें एक ट्रॉफी को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। पिछले सीजन की तरह इस बार भी मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अभी तक काफी शर्मनाक रहा है। टीम को अब तक खेले 5 में से 4 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। इसी बीच एक खास शख्स ने मुंबई इंडियंस के तीन प्लेयर्स रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव से खास मुलाकात की। हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं, वो दुबई के प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हैं। इस मीटिंग के दौरान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी मौजूद रहे।
दुबई के प्रिंस ने भारतीय खिलाड़ियों से की मुलाकात
बता दें कि दुबई के प्रिंस दुनियाभर में 'फजा' के नाम से मशहूर हैं। वो दुबई के क्राउन प्रिंस होने के अलावा वहां के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी हैं। फजा इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने बीते मंगलवार को भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
इसके बाद क्राउन प्रिंस ने मुंबई का भी दौरा किया। जहां उन्होंने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह से मुलाकात की। इस मीटिंग के दौरान 'हिटमैन' ने दुबई के प्रिंस को भारतीय टीम की जर्सी भी तोहफे के तौर पर दी, जिसके पीछे दुबई लिखा हुआ था। वहीं, जय शाह ने भी आईसीसी की तरफ से एक खास ट्रॉफी उन्हें भेंट के तौर पर दी।
इस मुलाकात की तस्वीरें प्रिंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा,
टीम इंडिया के साथ एक यादगार मुलाकात।
गौरतलब हो कि भारत के दुबई के साथ रिश्ते काफी ज्यादा अच्छे हैं। दोनों देश एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। भारत ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेले थे और शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। मेन इन ब्लू ने पूरे 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की थी।