साउथ जोन ने जीता दिलीप ट्रॉफी का खिताब, फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन को 75 रन से हराया

Nitesh
ट्रॉफी के साथ साउथ जोन की टीम (Photo - Twitter)
ट्रॉफी के साथ साउथ जोन की टीम (Photo - Twitter)

दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy) का टाइटल साउथ जोन ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराकर साउथ जोन ने खिताब पर कब्जा जमाया। खेल के आखिरी दिन 298 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए वेस्ट जोन की टीम 222 रन बनाकर आउट हो गई। विद्वत कावेरप्पा को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नामेंट में 15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Ad

साउथ जोन ने अपनी पहली पारी में 213 रन बनाए थे और कप्तान हनुमा विहारी ने 63 रनों की पारी खेली थी। जवाब में वेस्ट जोन की टीम 146 रन पर ही सिमट गई थी। पृथ्वी शॉ ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 65 रन बनाए थे। विद्वत कावेरप्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए थे। दूसरी पारी में साउथ जोन ने 230 रन बनाए और वेस्ट जोन के सामने 298 रनों का टार्गेट रखा। इसके जवाब में टीम 222 रन ही बना सकी।

प्रियांक पांचाल और सरफराज खान की जुझारू पारी गई बेकार

चौथे दिन के स्कोर 182/5 से आगे खेलते हुए वेस्ट जोन को छठा झटका जल्द ही लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज प्रियांक पांचाल अपने स्कोर में 3 रन और जोड़कर आउट हो गए। ये वेस्ट जोन के लिए काफी बड़ा झटका था। कप्तान प्रियांक पांचाल ने 211 गेंद पर 11 चौके की मदद से 95 रनों की पारी खेली और उनके आउट होने के बाद वेस्ट जोन के जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। इसके बाद पारी सिमटते देर नहीं लगी। निचले क्रम में धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने जरूर कुछ देर तक संघर्ष किया और 15 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। साउथ जोन की तरफ से दूसरी पारी में वासुकी कौशिक और साई किशोर ने 4-4 विकेट लिए। विद्वत कावेरप्पा ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया और मैच में कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications