दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में टीम C और D की होगी टक्कर, जानें दोनों की मजबूत प्लेइंग 11; रुतुराज और श्रेयस भी एक्शन में आएंगे नजर

duleep trophy 2024 team c and team d predicted best playing 11 shreyas iyer ruturaj gaikwad
रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns, @ShreyasIyer15)

Best Playing 11 of Team C and Team D in Duleep Trophy 2024: बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से भारत के लोकप्रिय घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के आयोजन की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 सितंबर से होने जा रहा है। ऐसे में 4 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में राउंड रॉबिन फॉर्मेट फॉलो किया जाएगा और सभी मैचों की समाप्ति के बाद जिस भी टीम के अंक अधिक होंगे, उसे टूर्नामेंट का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 में एक ही दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके तहत 5 सितंबर को टीम ए और टीम बी के बीच मुकाबले के अलावा टीम सी और टीम डी भी एक्शन में नजर आएगी।

Ad

इस दौरान बीसीसीआई ने रुतुराज गायकवाड़ को टीम सी और श्रेयस अय्यर को टीम डी की कमान सौंपी है। दलीप ट्रॉफी 2024 भारतीय सितारों से सजा टूर्नामेंट होने जा रहा है, जिसमें भारत के लिए खेल चुके कई खिलाड़ियों सहित घरेलू स्तर पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने वाले कई प्लेयर भी शामिल हैं। दोनों ही टीम के स्क्वाड में कई बड़े नाम हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीम सी और टीम डी की संभावित बेस्ट प्लेइंग 11 के बारे में जो कि दोनों टीमों के घोषित स्क्वाड पर आधारित है।

दोनों टीमों का स्क्वाड

टीम सी- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, ह्रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर

टीम डी- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडीक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) ,सौरभ कुमार।

Ad

Duleep Trophy 2024 के टीम सी और टीम डी की बेस्ट प्लेइंग 11

टीम सी- साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, ह्रितिक शौकीन, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, अंशुल कंबोज, संदीप वारियर

टीम डी- यश दुबे, अथर्व तायडे, देवदत्त पडीक्कल, रिकी भुई, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications