शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल की होगी टक्कर, टिकटों के लिए फैंस का उमड़ा हुजूम

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल एक दूसरे के खिलाफ खेलते आएंगे नजर
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल एक दूसरे के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 का आयोजन आगामी 5 सितंबर से होने जा रहा है। कुल 3 मैदानों पर राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में 6 मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस के लिए दलीप ट्रॉफी मैचों के लिए टिकट बिक्री की शुरुआत हो गई है। फिलहाल अनंतपुर से सामने आ रही तस्वीर और वीडियो ने भारत में क्रिकेट के प्रति जुनून और दीवानगी को भली-भांति प्रदर्शित किया है। अनंतपुर में टिकट खरीदने के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसके चलते पुलिस द्वारा टिकट खरीदने आए लोगों को बलपूर्वक शांत कराया जा रहा है। इस दौरान पुलिस बैरिकेडिंग फांदकर जाने और शोर मचाते लोगों की तमाम तस्वीरें व वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

Ad

दलीप ट्रॉफी मुकाबले की टिकटों के लिए उमड़ी भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया है कि अंतर्राष्ट्रीय मैच हो या घरेलू भारत में क्रिकेट का जुनून किसी भी हालत में कम नहीं होगा। बता दें कि, आंध्र प्रदेश जिले के अनंतपुर स्थित एक रूरल डेवलपमेंटल ट्रस्ट स्टेडियम और दूसरे एसीए एडीसीए ग्राउंड में दलीप ट्रॉफी 2024 के कुल 5 मुकाबले आयोजित होने हैं। जिसके तहत रूरल ट्रस्ट स्टेडियम में 5 सितंबर को टीम सी और टीम डी, 12 सितंबर को टीम ए और टीम डी तथा 19 सितंबर को टीम ए और टीम सी के बीच मैच खेले जाएंगे। वहीं, एडीसीए ग्राउंड में 12 सितंबर को टीम ए और टीम डी तथा 19 सितंबर को टीम बी और टीम डी के बीच मैच खेला जाएंगे। इसके दलीप ट्रॉफी 2024 का एक अन्य मुकाबल बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेला जाएगा।

Ad

सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर सहित कई बड़े खिलाड़ी आएंगे नजर

अनंतपुर में 5 सितंबर को टीम सी और टीम डी के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान शुभमन गिल टीम ए , अभिमन्यु ईश्वरन टीम बी, गायकवाड टीम सी और श्रेयस अय्यर टीम डी की कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके अलावा दोनों टीमों में अक्षर पटेल, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे भारत के लिए खेल चुके बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे। संभवत: इन बड़े खिलाड़ियों के आयोजन में शामिल होने से दलीप ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट प्रशंसक भी उत्सुकता भी बढ़ गई है। ऐसे में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी संख्या में मैच का टिकट खरीदने पहुंचे लोगों को धक्का मुक्की करते देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications