दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलती है कितनी सैलरी? जानें डिटेल्स 

दलीप ट्रॉफी
ऋषभ पंत और केएल राहुल (photo credit: instgram/klrahul,rishabpant)

Duleep Trophy 2024 cricketers salary details: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड का समापन हो चुका है। पहला राउंड काफी खास रहा, क्योंकि इसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी भी खेलते नजर आए। शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल समेत कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग टीम का हिस्सा रहे। बता दें कि दलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की चर्चा काफी हो रही है, क्योंकि इसके आधार पर बीसीसीआई ने बांग्लदेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड का भी चयन किया है। वहीं, इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सैलरी के बारे में जानने को लेकर भी फैंस काफी उत्सुक हैं। इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले प्लेयर्स को कितनी सैलरी मिलती है।

Ad

दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी का स्ट्रक्चर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा समय में 41 या उससे अधिक रणजी ट्रॉफी कैप वाले खिलाड़ी को प्रति मैच डे 60000 रुपये मिलते हैं। वहीं, 21 से 40 मैच के बीच खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच डे 50000 रुपये मिलते हैं, जबकि 20 या उससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच डे 40000 रुपये मिलते हैं। बता दें कि वर्तमान में दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों को उनके द्वारा खेले गए रणजी मैचों के अनुसार सैलरी मिलती है। इस तरह वर्तमान वेतन के आधार पर एक खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में अधिकतम 7,20,000 रुपये कमा सकता है।

Ad

आपको बता दें कि पहले दलीप ट्रॉफी में पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये थी, लेकिन वर्तमान समय में जो विजेता होगा उसे एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि उपविजेता को 50 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं घरेलू टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी की बात करें तो देवधर ट्रॉफी के जीतने वाली टीम को 40 लाख रुपये दिए जाते हैं और हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये मिलते हैं।

गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी का पहला राउंड 5 से 8 सितंबर के बीच खेला गया, जिसमें दो मैच हुए। पहले मुकाबले में अभिमन्यु ईस्वरन की कप्तानी वाली बी टीम को जीत मिली। वहीं, दूसरे मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ की इंडिया सी टीम ने जीत दर्ज की। अब दूसरा राउंड 12 सितंबर से शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications