भारत को परेशान करने वाले खिलाड़ी को मिला बड़ा अवॉर्ड, गेंद और बल्ले से दिखाया था दमखम

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty
दुनिथ वेल्लालागे को मिला आईसीसी का अवॉर्ड

ICC Player of the Month Award Announced : अगस्त महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है। इस बार श्रीलंका के दो खिलाड़ियों मेंस कैटेगरी में दुनिथ वेल्लालागे और वुमेंस कैटेगरी में हर्षिता समरविक्रमा को यह अवॉर्ड मिला है। दुनिथ वेल्लालागे ने भारत के खिलाफ सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें इसी वजह से इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। जबकि हर्षिता समरविक्रमा ने आयरलैंड टूर पर महिला टीम के लिए दमदार खेल दिखाया था।

Ad

दुनिथ वेल्लालागे ने भारत के खिलाफ किया था जबरदस्त प्रदर्शन

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान दुनिथ वेल्लालागे ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया था। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान नाबाद 67, 39 और 2 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। कुल मिलाकर तीन मैचों में दुनिथ वेल्लालागे ने 7 विकेट चटकाए थे। इसी वजह से उनके शानदार ऑलराउंड खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। दुनिथ वेल्लालागे का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और वेस्टइंडीज के जायडन सील्स के साथ था। हालांकि इन दोनों ही प्लेयर्स को पीछे करते हुए दुनिथ वेल्लालागे ने बड़ा अवॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दुनिथ वेल्लालागे ने खुद को अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा कि इस अवॉर्ड से मुझे आगे मेरी टीम के लिए योगदान देने के लिए और प्रेरित करेगी। मेरे जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए यह काफी उत्साह बढ़ाने वाली चीज है।

Ad

हर्षिता समरविक्रमा ने आयरलैंड टूर पर बल्ले से दिखाया था दमखम

महिला कैटेगरी में श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा और आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरग्रैस्ट और गैबी ल्युईस को नॉमिनेट किया गया था। हालांकि जिस तरह से समरविक्रमा ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, उसकी वजह से उन्हें वुमेंस कैटेगरी में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। हर्षिता समरविक्रमा ने आयरलैंड के खिलाफ हुई वनडे और टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था। समरविक्रमा ने अपनी उम्दा लय बरकरार रखते हुए दो टी20 मैचों में क्रमश: 86*, 65 रन बनाए थे। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनके बल्ले से क्रमश: 19, 105 और 48* रन निकले थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications