RR की फ्रेंचाइजी में हुई श्रीलंकाई ऑलराउंडर की एंट्री, टीम इंडिया की नाक में किया था दम

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
दुनिथ वेल्लालागे का जलवा CPL में देखने को मिलेगा

Barbados Royals rope in Dunith Wellalage: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच शुरू हो चुका है और अभी इस टूर्नामेंट का महिला संस्करण खेला जा रहा है। वहीं, पुरुष टीमों का एक्शन भारत के अनुसार 30 अगस्त से शुरू होगा, जो 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीमें भी शामिल हैं, जो दुनियर भर के स्टार खिलाड़ियों को आगामी सीजन से पहले अपने साथ जोड़ रही हैं। इसी कड़ी में बारबाडोस रॉयल्स ने श्रीलंका के उभरते हुए ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। वेल्लालागे ने कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी टीम को जीत दिलाने में भी अहम रोल अदा किया था।

Ad

कुमार संगकारा के मार्गदर्शन में खेलेंगे दुनिथ वेल्लालागे

आईपीएल की राजस्थान फ्रेंचाइजी की टीम पार्ल रॉयल्स कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है, जिसके डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं। अब 21 वर्षीय दुनिथ वेल्लालागे अपने देश के दिग्गज के मार्गदर्शन में सीपीएल में नजर आएंगे। वेल्लालागे ने अभी ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग से अच्छा अनुभव मिलेगा। इस खिलाड़ी ने अभी तक श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है लेकिन ओवरऑल अपने करियर में 47 टी20 मैचों में 351 रन बनाए हैं और 43 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में वेल्लालागे दोनों ही विभाग में अपना योगदान बखूबी दे सकते हैं।

टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किया था जबरदस्त प्रदर्शन

अगस्त की शुरुआत में श्रीलंका ने अपनी घरेलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी और इसमें जबरदस्त प्रदर्शन किया। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही श्रीलंका ने 27 साल से टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया था। इस सीरीज में वेल्लालागे ने बल्लेबाजी में 108 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 7 विकेट भी चटकाए थे। उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 67 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, तीसरे वनडे में 27 रन देकर 5 विकेट भी चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications