इंग्लैंड की महिला टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा (WI-W vs ENG-W) करेगी। इस दौरे में टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों सीरीज को मिलाकर सफ़ेद गेंद के कुल आठ मुकाबलों का आयोजन होगा। सीरीज के लिए एंटीगा और बारबाडोस को वेन्यू निर्धारित किया गया है। एंटीगा में वनडे मैचों का आयोजन होगा और ये सभी मैच आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। इस चैंपियनशिप में इंग्लैंड को अभी भी जीत की तलाश है। अपनी पहली सीरीज में इंग्लिश टीम को भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से मात दी थी।इंग्लैंड की टीम दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से करेगी और अंतिम मैच 22 दिसंबर को खेला जायेगा। इसी दौरान दिसंबर में इंग्लैंड की पुरुष टीम को भी पाकिस्तान का दौरा करना है जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर से होगी और अंतिम मुकाबला 21 दिसंबर को होगा।ईसीबी ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए अपने बयान में कहा,टीमें तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने के लिए एंटीगा और बारबाडोस जाएंगी। तीन वनडे आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे, जिसमें भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 0-3 की हार के बाद इंग्लैंड अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।इंग्लैंड महिला क्रिकेट के डायरेक्टर जोनाथन फिंच ने कहा,हम वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम जारी करने में सक्षम होने से खुश हैं। यह हमेशा यात्रा करने के लिए एक शानदार जगह है और जल्द ही एक नए मुख्य कोच के साथ बोर्ड पर आने के साथ यह इस टीम के लिए एक नए चक्र की शुरुआत है। वेस्टइंडीज सीरीज में आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हमारा पहला विदेशी दौर है और यह महत्वपूर्ण है कि हमें बोर्ड पर कुछ अंक मिलें। यह दौरा अगले साल की शुरुआत में आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से भी अहम है।इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रमEngland Cricket@englandcricketThe dates for our Women's team tour to West Indies! #WIvENG33829The dates for our Women's team tour to West Indies! #WIvENG https://t.co/tzZ25L4qJL