Elvish Yadav big revelation about himself and Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक को भले ही समय बीत गया हो लेकिन आज भी दोनों का रिश्ता सोशल मीडिया पर चर्चा में आ जाता है। हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। तलाक के बाद नताशा के पंजाबी गाने का वीडियो रिलीज हुआ था।। ये वीडियो उनके और हार्दिक के तलाक के बाद का पहला प्रोजेक्ट है। फैंस ने नताशा के इस म्यूजिक को खूब प्यार दिया था। इस गाने में नताशा के साथ पंजाबी सिंगर प्रीतिंदर भी हैं।वहीं उस दौरान उन्होंने अपने नए गाने पर बिग बॉस विनर एल्विश यादव के साथ रील बनाई थी जिसमें वह एल्विश यादव का हाथ पकड़े, आखों में आंखे डाले हुए नजर आ रही थीं। इस वीडियो के आने के बाद नताशा स्टेनकोविक और एल्विश के रिश्ते के बारे में भी काफी बातें हुई थीं। सोशल मीडिया पर यहां तक खबरें थीं कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं इस खबर के काफी टाइम बाद एल्विश यादव ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और हार्दिक पांड्या के लिए खास बात कही है।एल्विश यादव ने अपने और नताशा स्टेनकोविक के बारे में कही खास बातएल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह नताशा और अपने बारे में बात करते हुए बताते हैं कि मेरा और नताशा की रील काफी वायरल हुई थी। दरअसल नताशा का एक गाना आया था जिस पर हम लोगों ने रील बनाई थी। एल्विश यादव बताते हैं कि जिस दिन मेरी और नताशा की रील वायरल हुई उस दिन हार्दिक पांड्या का बर्थडे भी था तो लोगों ने बातें बनाना शुरू कर दी कि मैं हार्दिक पांड्या को पोक कर रहा हूं उकसा रहा हूं। इस पर उनसे पूछा जाता है कि क्या उस दिन हार्दिक पांड्या का मैसेज भी आया था आपके पास, इस पर एल्विश यादव कहते हैं कि उन्हें क्या फर्क पड़ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postशायद एल्विश यादव का कहने का मतलब है कि हार्दिक पांड्या को इन सब बातों से क्या ही फर्क पड़ रहा है। वह देश का बहुत बड़ा नाम हैं उन्हें इन छोटी बातों से क्या ही फर्क पड़ने वाला है।