Dream11 Fantasy tips: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (EN-W vs NZ-W) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को साउथैम्पटन में खेला जायेगा। न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर आई है। वनडे सीरीज को इंग्लैंड ने एकतरफा जीता और न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम पर टी20 मुकाबलों में अच्छा करने का दबाव होगा।इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 35 महिला टी20 मुकाबले खेले गए, जिसमें इंग्लिश टीम 27-8 से आगे है। घरेलू परिस्थितियों और शानदार लय में होने के कारण इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन न्यूजीलैंड को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इनके बीच पिछली बार टी20 सीरीज इसी साल मार्च में खेली गई थी, जब इंग्लिश टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी। 5 मैच की टी20 सीरीज को इंग्लैंड ने 4-1 से अपने नाम किया था।EN-W vs NZ-W के बीच पहले टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIEnglandहीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, डेनियल वायट, मैया बुशियर, नताली शीवर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, लॉरेन बेल, साराह ग्लेन, लिंसे स्मिथNew Zealandसोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेल गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हैलिडे, जेस केर, ली ताहुहू, हन्नाह रोव, फ्रान जोनासमैच डिटेलमैच - England Women vs New Zealand Women, पहला टी20तारीख - 6 जुलाई 2024, 7 PM ISTस्थान - The Rose Bowl, Southamptonपिच रिपोर्टसाउथैम्पटन में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार इस वेन्यू में बल्लेबाजी टीम की नजर 150 से ज्यादा के स्कोर पर रहेगी।EN-W vs NZ-W के बीच पहले टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: एमी जोन्स, सूजी बेट्स, मैया बुशियर, ब्रूक हैलिडे, नताली शीवर, सोफी डिवाइन, अमेलिया केर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, लॉरेन बेलकप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - अमेलिया केरDream11 Fantasy Suggestion #2: एमी जोन्स, हीदर नाइट, सूजी बेट्स, मैया बुशियर, नताली शीवर, सोफी डिवाइन, अमेलिया केर, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, हन्नाह रोव, लॉरेन बेलकप्तान - सोफी एक्लेस्टन, उपकप्तान - सोफी डिवाइन