Dream11 Fantasy Tips: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (EN-W vs NZ-W) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 30 जून को वॉस्टर में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर आई है।England ने New Zealand को पहले वनडे में 9 विकेट से बुरी तरह हराया था और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम जीत के साथ सीरीज बराबर करना चाहेगी। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम पहले मैच में सिर्फ 156 रन बनाकर ढेर हो गई थी। EN-W vs NZ-W के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIEngland Womenहीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, डेनियल वायट, मैया बुशियर, नताली शीवर, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रॉस, साराह ग्लेन, लॉरेन फाइलरNew Zealand Womenसोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़, सूज़ी बेट्स, ब्रूक हैलिडे, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, जेस केर, हन्नाह रोव, फ्रैन जोनास, ईडन कार्सनमैच डिटेलमैच - England Women vs New Zealand Women, दूसरा वनडेतारीख - 30 जून 2024, 3:30 PM ISTस्थान - New Road, Worcesterपिच रिपोर्टNew Road, Worcester में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 250 से ऊपर के स्कोर पर होगी। यहाँ बाद में बल्लेबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो सकता है और तेज़ गेंदबाजों को पिच से शुरुआत में मदद मिल सकती है।EN-W vs NZ-W के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, मैया बुशियर, ब्रूक हैलिडे, नताली शीवर, चार्ली डीन, सोफी डिवाइन, एमेलिया केर, जेस केर, सोफी एक्लेस्टन, लॉरेन फाइलरकप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - एमेलिया केरDream11 Fantasy Suggestion #2: एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट, सूज़ी बेट्स, नताली शीवर, चार्ली डीन, सोफी डिवाइन, एमेलिया केर, जेस केर, सोफी एक्लेस्टन, साराह ग्लेनकप्तान - चार्ली डीन, उपकप्तान - सोफी एक्लेस्टन