3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाए हैं 

कपिल देव और इशांत शर्मा
कपिल देव और इशांत शर्मा

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) के दौरे (ENG vs IND) पर है। सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया जो की ड्रॉ रहा। पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय तेज गेंदबाजों ने मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम को 183 के स्कोर पर समेट दिया। वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 5 विकेट की मदद से गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 303 रनों पर रोक दिया।

Ad

भारतीय गेंदबाजों के बाद बारी बल्लेबाजों की थी। मैच के आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत थी मगर बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल शुरू ही नहीं हो सका और मैच ड्रॉ रहा।

दोनों ही टीमें अगले मैच की तैयारियों में जुट गई हैं। जो कि 12 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। लॉर्ड्स का मैदान कई मायनों में ऐतिहासिक है, इसे "होम ऑफ क्रिकेट" कहा जाता है। इस मैदान पर खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सौभाग्य की बात है। लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। मगर कई भारतीय गेंदबाजों ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक विकेट लिए हैं।

3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाए हैं

#3 इशांत शर्मा (12 विकेट)

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

इशांत शर्मा मौजूदा भारतीय टीम में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। इशांत पिछले कई सालों से भारतीय तेज गेंदबाजी की टेस्ट में बागडोर संभाले हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में इशांत नहीं खेल पाए थे लेकिन उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। बात अगर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मैचों कि करे तो, इशांत ने इस मैदान पर कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 12 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 74 रन देकर 7 विकेट रहा।

Ad

#2 कपिल देव (17 विकेट)

कपिल देव
कपिल देव

कपिल देव और लॉर्ड्स के मैदान का रिश्ता काफी गहरा है। भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में अपना पहला विश्व कप इसी मैदान पर जीता था। वह बहुत बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मुश्किलों से उबार चुके है। उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में याद किया जाता है। टेस्ट में कपिल देव एक बहुत ही शानदार गेंदबाज हुए और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लॉर्ड्स के मैदान पर भी कायम रखा।

Ad

कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 32.52 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 125 रन देकर 5 विकेट रहा।

#1 बिशन सिंह बेदी (17 विकेट)

बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी इस सूची में पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती हैं। ऐसे में लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में किसी स्पिनर का नाम आना बताता है कि वह किस दर्जे के खिलाड़ी थे। उन्हें अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में 4 बार लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैचों में 28.94 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications