IND vs ENG: मोहम्मद सिराज विकेट ना मिलने से हुए निराश, बेन डकेट पर गुस्सा दिखाते आए नजर; सामने आया वीडियो 

Neeraj
तस्वीर की बाईं तरफ़ मोहम्मद सिराज हैं और दाईं तरफ़ बेन डकेट हैं
बाईं तरफ मोहम्मद सिराज और दाईं तरफ बेन डकेट हैं

Mohammed Siraj Angry On Ben Duckett मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। 46 ओवर फेंकने के बाद उनके हाथ केवल दो विकेट आए और 225 रन लुटाए। रवींद्र जडेजा और डेब्यू मैच खेल रहे अंशुल कंबोल भारत के लिए सफल गेंदबाज साबित हुए। मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 10 ओवर फेंके और 58 रन दिए लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। विकेट न मिलने की निराशा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। इसी निराशा में वह मैच के तीसरे सेशन के दौरान इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट से भिड़ गए और उनसे गुस्से में कुछ कहते नजर आए।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर सिराज का डकेट पर उंगली उठाते हुए गुस्सा जाहिर करने का एक वीडियो अपलोड किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में डकेट अंपायर से कुछ बात करते दिख रहे। साथ ही सिराज को भी दिखाया गया है। वो गुस्से में कुछ बोल रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह डकेट पर निशाना साध रहे हैं।

Ad

मैनचेस्टर में रहा अंग्रेजों का बोलबाला

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मैनचेस्टर में अंग्रेज हावी रहे। 358 रन पर भारतीय पारी समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। दोनों बैटर्स ने बैजबॉल स्टाइल में खेलते हुए मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाए। डकेट ने 100 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों की मदद से 94 रन बनाए। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए। वहीं क्रॉली ने 84 रनों की पारी खेली।

डेब्यूटांट अंशुल कंबोज के शिकार बने बेन डकेट

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अंशुल कांबोज ने बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। कंबोज का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट था। वह कपिल देव, योगराज सिंह और चेतन शर्मा के बाद हरियाणा के चौथे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट लिया है।

बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 358 रन बना पाई। साई सुदर्शन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 151 गेंदों में 61 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने भी पचाया जड़ा। ऋषभ पंत ने पहले दिन पैर में चोट लगने के बावजूद फिर से बल्लेबाजी की और 54 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 225 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications