Will Inia win at the Oval? : ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की हार पक्की हो चुकी है। जी हां, आंकड़े तो यही कह रहे हैं कि इंग्लैंड अब द ओवल टेस्ट जीत नहीं पाएगा। टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम काफी मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है। भारतीय टीम की कुल बढ़त 250 के पार है। ओवल के मैदान पर बीते 25 सालों से इतना बड़ा टोटल चेज़ नहीं हो पाया है। साल 2000 से अब तक की बात करें तो यहां चेज़ किया गया हाईएस्ट टेस्ट टोटल 219 रन है। ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। इन्होंने साल 2024 में ये रिकॉर्ड बनाया था। जबकि इस मैदान पर चौथी पारी में चेज़ हुआ सबसे बड़ा टोटल 263 रन है। इंग्लैंड ने साल 1902 में इतने रन बनाकर टेस्ट मैच जीता था।यशस्वी जायसवाल हैं हाईएस्ट रन स्कोररओवल टेस्ट में भारतीय टीम अपनी दूसरी और मैच की तीसरी पारी खेल रही है। इस पारी में टीम ने 273 रन बना लिए हैं। टीम के लिए अभी तक के हाईएस्ट रन स्कोरर यशस्वी जायसवाल रहे। इन्होंने 164 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली। यशस्वी की पारी में 14 चौके और दो छक्के शामिल रहे। जॉश टंग की गेंद पर जेमी ओवरटन ने यशस्वी का कैच लपका।इस पारी में आकाश दीप ने यशस्वी का बढ़िया साथ दिया था। उन्होंने 66 रन की पारी खेली। यशस्वी और आकाश दीप के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। आकाश नाइटवॉचमैन के रूप में आकर पचासा जड़ने वाले दूसरे भारतीय भी बने। उनसे पहले ये कारनामा अमित मिश्रा ने किया था। उन्होंने भी इसी मैदान पर, इसी टीम के खिलाफ़ फिफ्टी जड़ी थी।पहली पारी में करुण नायर ने जड़ा था पचासाभारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। इस पारी में करुण नायर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। इन्होंने 57 रन की पारी खेली थी। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पचास रन तक नहीं पहुंच पाया था। जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर पहली पारी में 23 रन की लीड ली। इनके लिए ज़ैक क्रॉली और हैरी ब्रूक ने पचासे जड़े।पहली पारी में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बेहतर बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। इस पारी में अभी तक गस एटकिंसन सबसे सफल इंग्लिश बॉलर रहे हैं। इन्होंने तीन विकेट निकाले हैं।