भारतीय टीम (Indian Team) को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को अंतिम दिन के पहले सेशन में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह सीरीज भी 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गई। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इसे लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। बुमराह को धाकड़ गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।खुद को ऑल राउंडर कहे जाने के मुद्दे पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं इतना आगे नहीं जाना चाहूँगा। भले ही आपके पास तीन अच्छे दिन हों लेकिन टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है। कल बल्ले से हम कुछ रन कम बना पाए इसलिए विपक्षी टीम हमसे मैच दूर ले गई। अगर आप पीछे जाते तो पहले मैच में बारिश नहीं होती तो हम सीरीज जीत सकते थे। लेकिन इंग्लैंड ने वास्तव में अच्छा खेला। हमने सीरीज ड्रॉ कर दी है और दोनों टीमों ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और यह एक उचित परिणाम था। ऋषभ पंत ने चांस लिया। उन्होंने और जड्डू (रविन्द्र जडेजा) ने अपने जवाबी हमले से हमें गेम में वापस ला दिया।BCCI@BCCIEngland win the Edgbaston Test by 7 wickets. A spirited performance by #TeamIndia as the series ends at 2-2. #ENGvIND2419143England win the Edgbaston Test by 7 wickets. A spirited performance by #TeamIndia as the series ends at 2-2. #ENGvIND https://t.co/fNiAfZbSUNभारतीय कप्तान ने कहा कि हम गेम में आगे थे। द्रविड़ हमेशा हमारा मार्गदर्शन करने और हमारा समर्थन करने के लिए मौजूद हैं। हम अपनी गेंदबाजी लाइन में थोड़ा सख्त हो सकते थे और उछाल का इस्तेमाल कर सकते थे। कप्तानी वह नहीं है जो मैं तय करता हूं। मुझे जिम्मेदारी पसंद है। यह एक अच्छी चुनौती थी, एक नई चुनौती। टीम का नेतृत्व करना सम्मान और शानदार अनुभव था।गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 416 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में खेलते हुए इंग्लिश टीम 284 पर आउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए। इंग्लैंड ने 378 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।