Akash Deep Clean Bowled Harry Brook: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 2 रन की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ानी उतरी। शुरूआती कुछ ओवर में इंग्लिश ओपनर्स ने मोर्चा संभाला लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए। हैरी ब्रूक को भी 15वें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। ब्रूक ने 'बैजबॉल' अप्रोच का सहारा लिया और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में लाना चाहते थे लेकिन ऐसा वह ज्यादा देर नहीं कर पाए और फिर आकाशदीप के खिलाफ अपना विकेट गंवा दिया।इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए आईसीसी रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शुरू में कुछ गेंदों को सम्मान दिया लेकिन फिर 20वें ओवर में अचानक से गियर बदल लिए। ब्रूक ने आकाशदीप को निशाना बनाया उनके ओवर की अंतिम तीन गेंदों में दो लगातार चौके और एक छक्का जड़ा। ऐसा लगा कि ब्रूक अपने आक्रामक अंदाज से इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाल लेंगे लेकिन उनकी योजना सफल नहीं हुई।स्वीप लगाने के चक्कर में आउट हुए हैरी ब्रूकआकाशदीप जब अपना अगला ओवर करने आए तो हैरी ब्रूक को ओवर की पहली दो गेंद के बाद स्ट्राइक मिली। तीसरी गेंद पर ब्रूक ने पहले ही स्वीप खेलने का मन बना रखा था और आकाशदीप ने मिडिल स्टंप की लाइन में फुल लेंथ गेंद डाल दी। इस पर ब्रूक पूरी तरह से चूक गए और गेंद सीधे जाकर विकेटों पर लगी, जिससे गिल्लियां बिखर गईं और इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा। ब्रूक ने आउट होने से पहले 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए।भारत ने पकड़ की मजबूतचौथे दिन का पहला सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा। जैक क्रॉली और बेन डकेट (12) की जोड़ी को तोड़ने का काम मोहम्मद सिराज ने किया। सिराज ने डकेट को मिड ऑन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद, उन्होंने ओली पोप (4) को स्टंप्स के सामने पकड़ा और डीआरएस की मदद से एलबीडबल्यू आउट किया। यहां से कुछ देर बाद शुभमन गिल ने नितीश रेड्डी को गेंद थमा दी और उन्होंने क्रॉली को चलता किया, जिनके बल्ले से 22 रन आए। वहीं लंच से कुछ देर पहले हैरी ब्रूक आउट हुए। सत्र की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 98/4 का स्कोर बनाया, क्रीज पर जो रूट 17 और कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं। अब लंच के बाद भारतीय टीम का प्रयास जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी को समेटना का होगा, ताकि उन्हें मुश्किल पिच पर ज्यादा बड़ा टारगेट ना चेज करना पड़े।