ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए स्क्वाड में हुआ बदलाव, 35 वर्षीय स्पिनर को मिली जगह; इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Liam Dawson Replaces Shoaib Bashir 4th Test: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने 22 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस मैच में टीम इंडिया की पारी का आखिरी विकेट स्पिनर शोएब बशीर ने लिया था, जो भारत की दूसरी पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि, बशीर ने जरूरत के समय गेंदबाजी की लेकिन मैच के बाद उनके सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर होने की जानकारी मिली। इसी वजह से इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपने स्क्वाड में लियाम डॉसन को शामिल किया है, जो एक स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं।

Ad

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शोएब बशीर हो गए थे चोटिल

शोएब बशीर को इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट लगी थी। यह घटना भारत की पारी के 78वें ओवर के दौरान घटी थी, जब रवींद्र जडेजा के द्वारा सामने की तरफ खेले गए शॉट को बशीर ने अपनी ही गेंद पर रोकने का प्रयास किया था लेकिन इस दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई। गेंद लगने के बाद बशीर असहज महसूस कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा।

चौथे दिन की सुबह, इंग्लैंड ने स्पष्ट किया कि बशीर चौथी पारी में गेंदबाज़ी करेंगे, जबकि बल्लेबाज़ के रूप में उनकी उपलब्धता पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि, बाद में बशीर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए और 2 रन का योगदान दिया। वहीं भारत की दूसरी पारी के दौरान 5.5 ओवर में 6 रन देकर मोहम्मद सिराज के रूप में अपना एकमात्र विकेट लेकर इंग्लैंड को जीत दिला दी।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी चमक बिखेर चुके हैं डॉसन

शोएब बशीर के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किए गए लियाम डॉसन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं। इस दौरान उन्हें 3 टेस्ट मैचों में खेलने का भी मौका मिला है, जिसमें उनके नाम गेंदबाजी में 7 विकेट दर्ज हैं। वहीं बल्लेबाजी में 84 रन बनाए हैं। डॉसन के आंकड़े भले ही उतने प्रभावित करने वाले न हो लेकिन फर्स्ट क्लास में उनका प्रदर्शन जबरदस्त है। इस खिलाड़ी ने 212 मैचों के करियर में गेंदबाजी से 371 विकेट झटके हैं, जबकि बल्लेबाजी में 10731 रन बनाए हैं।

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications