N Jagadeesan ignores MS Dhoni as mentor: तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को अपना मेंटर नहीं मानते हैं। भारत की टीम में चोटिल ऋषभ पंत के कवर के रूप में शामिल हुए जगदीशन के मुताबिक सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा उनके मेंटर हैं। बता दें कि जगदीशन कई सीजन तक आईपीएल में चेन्नई की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं।विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर में लगी चोट के चलते द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले टीम से बाहर हो गए हैं। पांचवें टेस्ट के लिए एन जगदीशन अब स्क्वाड से जुड़ेंगे। टीम इंडिया में उनका बुलावा उनके लिए काफी अप्रत्याशित रहा।जगदीशन के मेंटर एमएस धोनी नहीं हैंहालांकि इस चौंकाने वाले कॉल-अप के बीच, जगदीशन ने सीएसके खिलाड़ी के उस पूर्व खिलाड़ी का नाम लिया हैं जिन्होंने उन्हें मेंटर किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जगदीशन ने पूर्व भारतीय स्टार और चेन्नई सुपर किंग्स में 2021 से 2022 तक उनके साथी रहे रॉबिन उथप्पा को अपना मुख्य मेंटर बताया है।जगदीशन की माने तो उथप्पा ने मुश्किल वक्त में उनका मार्गदर्शन किया था। साथ ही उनके खेल को निखारने में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा,"हम एक-दूसरे को सीएसके के दिनों से जानते हैं। कुछ साल पहले, जब मुझे आईपीएल में नहीं चुना गया था, तब मुझे लगा कि मुझे एक मेंटर की जरूरत है और तभी हमारी बातचीत शुरू हुई। उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं जो महसूस करता हूं, उसमें उन्होंने मुझे एक तरह की सुरक्षा का एहसास दिलाया है। मैंने उनके साथ मिलकर विशेष रूप से टी20 क्रिकेट में अपने माइंडसेट पर काम किया है खासकर लक्ष्य तय करने, उन्हें पूरा करने और खेल के तकनीकी पहलुओं पर। उनके पास बहुत अनुभव है। वे भी उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट का सिस्टम अच्छी तरह समझते हैं।"टीम इंडिया के बुलावे से हैरान थे जगदीशनऋषभ पंत की चोट के बाद टीम इंडिया में बुलाए जाने से जदगीशन को काफी हैरानी हुई थी। उन्होंने कहा,"जब मुझे कॉल आया तो मैं हैरान रह गया। यह मेरे करियर का सबसे महत्वपूर्ण कदम है और एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने बचपन से इसी पल के बारे में सोचा है। यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि मेरे माता-पिता और कोच के लिए भी एक बेहद खास एहसास है।"