London weather report for Day 2 of IND vs ENG 5th test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन से ही आसमान में छाए गहरे बादल और बारिश की चेतावना ने माहौल को रोमांचक और अनिश्चित बना दिया है। बारिश दूसरे दिन के खेल में भी खलल डाल सकती है।ओवल टेस्ट के पहले दिन बारिश के खलल के चलते केवल 64 ओवर्स की गेंदबाजी हो सकी थी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे। करुण नायर 52 और वाशिंग्टन सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऐसे में अब सभी फैंस की नजरें दूसरे दिन के खेल पर हैं, जिसमें एकबार फिर से बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।65 प्रतिशत बारिश की संभावनाभारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंदन का मौसम एक बार फिर विलेन बन सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन का तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि खेल समाप्ति तक यह 15 डिग्री तक गिर सकता है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि दिनभर में 65 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मैच में रुकावट आ सकती है।पहले दिन की तरह ही बादलों की मौजूदगी और रुक-रुक कर बारिश की आशंका मैच पर लगातार मंडराती रहेगी, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों की धड़कनें तेज़ रहने वाली हैं।सुबह के सेशन में बारिश की संभावना केवल 5 प्रतिशतAccuweather की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर के बाद लंदन में बारिश होने की संभावना ज्यादा है। सुबह के सेशन में बारिश की संभावना केवल 5 प्रतिशत के आसपास है, जिससे खेल सुचारू रूप से शुरू होने की उम्मीद है। बताते चलें कि जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा और लंच के बाद का समय आएगा, बारिश की संभावना तेज़ी से बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। इसका मतलब यह है कि दोपहर बाद के खेल में खलल पड़ सकता है, और यह मैच की दिशा को भी प्रभावित कर सकता है।