IND vs ENG: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पर भड़के संजय मांजरेकर, खास चीज को लेकर साधा निशाना

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Sanjay Manjrekar criticise KL Rahul-Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस मैच में एक बार फिर टॉस का नतीजा भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पक्ष में नहीं रहा और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। भारत की तरफ से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और पूरा सेशन बिना किसी विकेट के निकाल दिया। हालांकि, दूसरे सत्र में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। इसी वजह से पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर खफा नजर आए और उन्होंने दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी पारी ना खेलने को लेकर निशाना साधा है।

Ad

बेन स्टोक्स ने लगातार चौथी बार सीरीज में टॉस जीता और ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, जिसके कारण इंग्लिश गेंदबाज सफल विकेट हासिल करने में सफल नहीं हो पाए और लंच तक खाली हाथ रहे। इन दोनों ने 26 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 78 रन बनाए। हालांकि, लंच के बाद खेल शुरू होते ही राहुल का विकेट गिर गया, कर्नाटक का यह बल्लेबाज 46 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बना। वहीं अर्धशतक पूरा करने के बाद जायसवाल भी107 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर लियाम डॉसन का शिकार बने। इस तरह दोनों ही अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए।

संजय मांजरेकर ने ओपनर्स के धैर्य खोने पर उठाया सवाल

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बड़ी पारी ना खेल पाने का कनेक्शन संजय मांजरेकर ने मानसिक थकान से जोड़ा। जियो हॉटस्टार पर संजय ने कहा,

"जब आप ओवरऑल देखें, तो आपको पता चलेगा कि यह टेस्ट मैच कितना शानदार चल रहा है। एक और रोमांचक टेस्ट मैच की उम्मीद है। आपने देखा कि पहला सत्र, जो एक महत्वपूर्ण सत्र था, भारत के पक्ष में रहा लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे सत्र को अपना बना लिया। हमने दो जमे हुए बल्लेबाजों को आउट होते देखा - केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल। आपको हैरानी होगी। मुझे नहीं पता कि मैं इसे ज्यादा समझ रहा हूं या नहीं, या फिर यह लंबी सीरीज की मानसिक थकान है।"
Ad

मांजरेकर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा,

"ये वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने रन बनाए हैं। ये ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो 50 रन बनाकर अपना विकेट फेंक देंगे। वे डटकर नहीं खेले और 100 नहीं बनाया। क्या इसका संबंध मानसिक सहनशक्ति से है? उन्होंने अब तक इतना अच्छा खेला है कि अब एक और स्तर की प्रतिबद्धता और मेहनत की जरूरत है, चाहे उनमें वो क्षमता हो या न हो।"

आपको बता दें कि भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन 83 ओवर में 264/4 का स्कोर बनाकर समाप्त किया। साई सुदर्शन 61 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। जबकि ऋषभ पंत को 37 के निजी स्कोर पर इंजरी की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications