Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में 2024 T20 World Cup की शुरुआत 1 जून से हुई। इस टूर्नामेंट के 28वें मैच में 13 जून (भारत में 14 जून) को इंग्लैंड का सामना ग्रुप बी में ओमान (ENG vs OMN) के खिलाफ होगा। ग्रुप बी में इंग्लैंड को 2 मैचों में अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है, वहीं 3 मैचों में लगातार 3 हार के साथ ओमान की टीम पहले ही सुपर 8 की दौड़ से बाहर है।England और Oman के बीच अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला गया है और दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच है। इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा और एक बड़ी जीत के साथ वह सुपर 8 के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेंगे, वहीं ओमान की टीम बड़े उलटफेर के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी।ENG vs OMN के बीच T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIEnglandजोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डनOmanआकिब इल्यास (कप्तान), प्रतीक अठावले, कश्यप प्रजापति, खालिद कैल, मोहम्मद नदीम, अयान खान, जीशान मक़सूद, मेहरान खान, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, शकील अहमदमैच डिटेलमैच - England vs Oman, ग्रुप बी, 28वां मैचतारीख - 14 जून 2024, 12:30 AM ISTस्थान - Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antiguaपिच रिपोर्टNorth Sound, Antigua में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 170 के स्कोर के आसपास रहेगी। लक्ष्य का पीछा करना यहाँ आसान हो सकता है और दिन का मैच होने की वजह से गेंदबाजों को पिच से शायद मदद नहीं मिलेगी।ENG vs OMN के बीच T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, फिल सॉल्ट, विल जैक्स, अयान खान, आकिब इल्यास, मेहरान खान, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, बिलाल खानकप्तान - जोस बटलर, उपकप्तान - मेहरान खानDream11 Fantasy Suggestion #2: प्रतीक अठावले, जोस बटलर, फिल सॉल्ट, विल जैक्स, अयान खान, आकिब इल्यास, मेहरान खान, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बिलाल खानकप्तान - फिल सॉल्ट, उपकप्तान - जोफ्रा आर्चर