इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बावजूद बाबर आज़म ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, कोहली के कारनामे को दोहराया

विराट कोहली के कारनामे को बाबर आज़म ने दोहराया
विराट कोहली के कारनामे को बाबर आज़म ने दोहराया

Babar Azam 4000 T20I runs: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले तैयारियों के लिहाज से पाकिस्तान ने इंग्लैंड का दौरा किया और दोनों के बीच 4 मैचों की सीरीज खेली गई। हालाँकि, इस सीरीज के दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए जबकि दो में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की और 2-0 से पाकिस्तान को मात दी। द ओवल में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल में अपनी टीम की हार के बावजूद बाबर आज़म ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 4000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

पाकिस्तानी कप्तान ने चौथे टी20 में 22 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली और इस दौरान 4000 रन के आंकड़े को भी पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 119 मैच और 112 पारियां खेली। बाबर के नाम अब 41.05 की औसत से 4023 रन दर्ज हो गए हैं। बाबर से पहले अभी तक सिर्फ भारत के विराट कोहली ने ही टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन के आंकड़े को हासिल किया था। कोहली के नाम 117 मैचों की 109 पारियों में 4037 रन दर्ज हैं।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आज़म के पास होगा विराट कोहली से आगे निकलने का मौका

1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आज़म और विराट कोहली दोनों ही नजर आएंगे। टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए स्पर्धा होगी, जबकि ये दोनों एक-दूसरे को टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे। बाबर को कोहली से आगे निकलने के लिए अभी 15 रन की जरूरत है। ऐसे में देखना होगा कि टूर्नामेंट के दौरान कोहली खुद को टॉप पर बरकरार रख पाते हैं या फिर बाबर उनसे आगे निकल जाएंगे।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

1. विराट कोहली - 117 मैचों में 4037 रन

2. बाबर आज़म - 119 मैचों में 4022 रन

3. रोहित शर्मा - 151 मैचों में 3974 रन

4. पॉल स्टर्लिंग - 142 मैचों में 3589 रन

5. मार्टिन गुप्टिल - 122 मैचों में 3531 रन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications