ENG vs SA: एडेन मार्करम ने पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट! हैरी ब्रूक के विकेट से पलटा मैच; जोरदार प्रतिक्रियाएं आईं सामने 

हैरी ब्रूक 53 रन बनाकर आउट हुए (Photos: Disney+hoster snapshots)
हैरी ब्रूक 53 रन बनाकर आउट हुए (Photos: Disney+hotstar snapshots)

Aiden Markram Took Brilliant Catch of Harry Brook: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 45वां मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में एडेन मार्करम की टीम ने 7 रन से रोमांचक जीत हासिल की। हैरी ब्रूक का विकेट गिरना इस मैच का सबसे अहम पल रहा

Ad

दरअसल, मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी की और वो अपनी टीम को जीत के करीब ले गए।

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी और सेट बल्लेबाज ब्रूक क्रीज पर थे। पूरी उम्मीद थी कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एनरिक नॉर्टजे के इस ओवर की पहली गेंद ब्रूक को अपने स्लॉट में मिली और उन्होंने जोरदार प्रहार किया। हालांकि, गेंद सही से बल्ले पर आई नहीं और मिड-ऑफ की तरफ हवा में खड़ी हो गई।

Ad

मार्करम ने मिड-ऑफ से पीछे की तरह भागते हुए डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। कमेंटेटर्स इसे कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट बता रहे हैं। ब्रूक 37 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। ब्रूक के विकेट को लेकर फैंस की सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, मार्करम की तारीफ हो रही है।

हैरी ब्रूक के कोच को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(बल्लेबाज एडेन मार्करम ने इस टूर्नामेंट में कुछ नहीं किया है, लेकिन कप्तान के तौर पर एडेन मार्करम शानदार रहे हैं और हैरी ब्रूक का कैच भी यादगार था।)

Ad

(19वें ओवर में हैरी ब्रूक का मार्करम द्वारा लिए गए कैच से खेल का आयाम बदल गया। दबाव में लिया गया कैच कितना शानदार था।)

Ad

(टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच। एडेन मार्करम ने हैरी ब्रूक का एक्रोबैटिक कैच पकड़ा।)

Ad

(हैरी ब्रूक का एडेन मार्करम द्वारा लिया गया कैच इस मैच का टर्निंग पॉइंट था।)

Ad
Ad
Ad

(एडेन मार्करम ने कैच लेकर हैरी ब्रूक को आउट किया।)

(आज का मैच दक्षिण अफ्रीका द्वारा लिए गए कुछ बेहतरीन कैचों के लिए याद किया जाएगा। मैदान पर कमाल के प्रयास। हैरी ब्रूक का विकेट मैच को नुकसान पहुंचा सकता है। एक बेहतरीन रोमांचक मुकाबला।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications