दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत का क्रेडिट कगिसो रबाडा को जाता है। उन्होंने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 12 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त बनाई। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी।कगिसो रबाडा ने कहा कि टीम की सफलता में योगदान देना हमेशा खास होता है। हमारे लिए लॉर्ड्स में लाइन पार करना वाकई खास है। लॉर्ड्स में 5 विकेट को लेकर उन्होंने कहा कि सच कहूं तो मुझे उन आँकड़ों के बारे में पता नहीं था। मैं बस इतना करना चाहता हूं कि टीम में योगदान दूँ। आप हमेशा यहां की पिचों पर गेंदबाजी करते हुए अनुभवों से सीखते हैं। वे घर की तरह तेज पिचें नहीं होती हैं।आगे रबाडा ने कहा कि यह ड्यूक गेंद से लाइन के साथ लाइन में कॉम्बिनेशन के साथ गेंदबाजी करने पर था। केश (केशव महाराज) एक उत्कृष्ट कलाकार रहे हैं और उन्होंने उन दो शुरुआती सफलताओं के साथ फिर से ऐसा किया, किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की होगी। खुशी है कि हम इसे (टेस्ट) दो दिन का समय बचने के साथ समाप्त कर पाए।England Cricket@englandcricketA heavy defeat.@OfficialCSA win the first Test @HomeOfCricket.Scorecard: ms.spr.ly/6014jnOJr🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvSA 164991A heavy defeat.@OfficialCSA win the first Test @HomeOfCricket.Scorecard: ms.spr.ly/6014jnOJr🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvSA 🇿🇦 https://t.co/u3HY9ZxpWyगौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह से बिखर गई। 165 रनों के मामूली स्कोर पर इंग्लिश टीम आउट हो गई। कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 विकेट हासिल किये। जवाबी पारी में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 326 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में खेलते हुए 149 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मुकाबले में जीत हासिल की।