Dream11 Fantasy Tips: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर आई है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।England और West Indies के बीच अभी तक 163 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें विंडीज की टीम 59-51 से आगे है और 53 मैच ड्रॉ हुए हैं। इस सीरीज में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा और वेस्टइंडीज को जीत के लिए एक बहुत बड़ा उलटफेर करना होगा। गौरतलब है कि यह टेस्ट इंग्लैंड के महानतम गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच और वह एक यादगार विदाई की उम्मीद में होंगे। ENG vs WI पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XIEngland बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रुट, हैरी ब्रूक, ओली पोप, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसनWest Indiesक्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ डा सिल्वा, मिकाइल लुईस, कर्क मैकेंज़ी, एलिक अथानाज़े, कैवेम हॉज, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स मैच डिटेलमैच - England vs West Indies, पहला टेस्टतारीख - 10 जुलाई 2024, 3:30 PM ISTस्थान - Lord's, Londonपिच रिपोर्टLord's में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें पहली पारी में 350 से ऊपर के स्कोर पर होगी। यहाँ मैच की शुरुआत में पिच से तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, वहीं दूसरा और तीसरा दिन बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा रहेगा। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की नज़रें बड़े बढ़त पर रहेगी ताकि चौथी पारी में उन्हें मुश्किलें न हो।ENG vs WI पहले टेस्ट मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ओली पोप, बेन डकेट, जो रुट, क्रेग ब्रैथवेट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेम्स एंडरसनकप्तान - जो रुट, उपकप्तान - जेसन होल्डरDream11 Fantasy Suggestion #2: ओली पोप, ज़ैक क्रॉली, जो रुट, क्रेग ब्रैथवेट, बेन स्टोक्स, जेसन होल्डर, जेडन सील्स, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीरकप्तान - बेन स्टोक्स, उपकप्तान - जेम्स एंडरसन