'जेम्स एंडरसन की विदाई को बर्बाद करना चाहेंगे...', वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने भरी हुंकार; सामने रखी जबरदस्त प्रतिक्रिया

 शमार जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए केवल 2 ही मैच खेले हैं
शमार जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए केवल 2 ही मैच खेले हैं

Shamar Joseph would like to ruin James Anderson's farewell party: 10 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है। इस सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। यह मैच इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि वह अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगे। लेकिन वेस्टइंडीज टीम के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने इस मैच के लिए अलग ही योजना बनाई हुई है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने यह साफ कर दिया है कि वह जेम्स एंडरसन की विदाई को बर्बाद करना चाहेंगे।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल हुए गाबा टेस्ट मैच के हीरो शमार जोसेफ ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ हुंकार भर दी है। पहले मैच से 2 दिन पहले रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए शमार जोसेफ ने कहा कि, 'वह एक बहुत ही अद्भुत खिलाड़ी हैं और वह ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूँ। और वह इस स्तर पर बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, आप कह सकते हैं कि वह परफेक्ट है क्योंकि उनके पास इस स्तर पर बहुत सारे विकेट हैं। निश्चित रूप से मैं उनके विदाई टेस्ट को बर्बाद करना चाहूँगा।'

लॉर्ड्स मैदान में खेलने को उत्साहित हैं शमार जोसेफ

दायें हाथ के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने इंग्लैंड और ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेलने को लेकर अपना उत्साह दिखाया है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मैं यहाँ आकर बेहद ही उत्साहित हूँ क्योंकि इंग्लैंड को तेज गेंदबाजी के लिए माना जाता है। लॉर्ड्स मैदान पर मैंने एशेज सीरीज देखी है जहाँ जोफ्रा आर्चर, मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज मुकाबला करते नजर आयें हैं और उन्होंने यहाँ शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। मैं भी इस मैदान पर ऐसा ही कुछ करना चाहता हूँ।'

बता दें कि इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में 3 मैच खेले जाने पहला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स मैदान पर शुरू होगा, तो दूसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर 18 जुलाई से शुरू होगा और अंतिम मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर 26 जुलाई से आयोजित किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications