भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने मजबूत टीम का किया ऐलान, कई प्रमुख खिलाड़ियों को मिली जगह 

चार्ली डीन को कप्तानी सौंपी गई है
चार्ली डीन को कप्तानी सौंपी गई है

3 मैचों की भारत ए के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ए ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया। स्क्वाड में 13 खिलाड़ियों को चुना गया है और टीम की कप्तान चार्ली डीन को बनाया गया है, जो भारत की सीनियर टीम के खिलाफ बाद में खेली जाने वाली T20I सीरीज के लिए हाल ही में चुने गए इंग्लैंड के मुख्य स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। भारत ए और इंग्लैंड ए की बीच सीरीज की शुरुआत 29 नवंबर से मुंबई में होगी।

Ad

एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स पारिवारिक शोक के बाद टीम से हट गईं , जबकि लिबर्टी हीप चोट के बाद स्वदेश लौट आई हैं। वह अपने उपचार के अगले चरणों की योजना बनाने के लिए एक विशेषज्ञ से विचार-विमर्श करेंगी। वहीं, ताश फर्रंट इंग्लैंड महिला सीनियर टीम के साथ ओमान में ही रहेंगी और प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी में वापसी को जारी रखेंगी।

भारत में ए सीरीज के लिए मुख्य कोच के रूप में इंग्लैंड की महिला ए टीम की जिम्मेदारी फील्डिंग और विकेटकीपिंग प्रदर्शन कोच माइकल बेट्स संभालेंगे। आगामी सीरीज और ओमान में ट्रेनिंग कैंप को लेकर उन्होंने कहा,

हम सभी भारत में आगामी टी20 मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमने ओमान में एक बहुत ही अच्छे कैंप का आनंद लिया है; टीम ने अच्छी ट्रेनिंग की है, कड़ी मेहनत की है और वास्तव में एक टीम के रूप में एकजुट हुई है। इंग्लैंड की महिला ए खिलाड़ियों के लिए यह शानदार अनुभव रहा है कि उन्हें इंग्लैंड महिला प्रदर्शन कोचों के साथ काम करने के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों के साथ जुड़ने का मौका मिला। इसने हमारी तैयारी में एक और तत्व लाया है और ग्रुप के विकास को बढ़ाया है।

भारत ए के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ए स्क्वाड

चार्ली डीन (कप्तान), होली आर्मिटेज, हन्ना बेकर, लॉरेन फाइलर, माहिका गौर, क्रिस्टी गॉर्डन, फ्रेया केम्प, रियाना मैकडोनाल्ड-गे, ग्रेस स्क्रीवेंस, सेरेन स्माल, रियाना सॉथबी, मैडी विलियर्स (सनराइजर्स) और इस्सी वोंग।

आपको बता दें कि सीरीज की शुरुआत 29 नवंबर से होगी और अगले दो मुकाबले क्रमशः 1 और दिसंबर को खेले जायेंगे। तीनों ही मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications