England announced team for Oval Test: मैनचेस्टर में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा निर्णय लिया है। 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और उनके पास इसे अपने नाम करने का पूरा मौका है। हालांकि अंतिम मैच में जीत हासिल करके भारतीय टीम भी सीरीज को ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश करेगी। इस बीच इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट मैच से पहले एक ऑलराउंडर को अपनी टीम में जोड़ा है।मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में कुल 14 खिलाड़ियों को जगह मिली थी। हालांकि अंतिम टेस्ट में से पहले अब उन्होंने अपने स्क्वाड में 15 खिलाड़ी कर लिए हैं। इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर काफी अधिक वर्कलोड पड़ा है जिसे मैनेज करना भी टीम प्रबंधन के दिमाग में होगा। खासतौर से चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के बीच में अधिक दिनों का अंतराल नहीं होने पर यह जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इंग्लैंड के गेंदबाजों को चौथे टेस्ट मैच के अंत में पांच से अधिक सेशन तक लगातार गेंदबाजी करनी पड़ी थी जिसका असर उनके शरीर पर पड़ सकता है। ऑलराउंडर हैं जेमी ओवर्टनइंग्लैंड के पास अपने खिलाड़ियों को आराम देने के लिए केवल तीन दिन का ही समय है। ऐसे में वो नहीं चाहेंगे कि तेज गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव पड़े। ओवर्टन जिन्हें टीम में शामिल किया गया है वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो तेज गेंदबाजी के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है। इस मैच में उन्होंने 97 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 71 से अधिक का रहा था। इस मैच में उन्होंने दो विकेट भी निकाले थे।31 साल के ओवर्टन के पास 98 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने अपने इस करियर में अब तक 237 विकेट निकाले हैं और बल्ले से 2401 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं।