चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, 200 के अंदर ढेर हुई टीम; बल्लेबाजी करे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका

South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

SA vs ENG First Innings Report: चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण में आज 11वें मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से टक्कर लेने उतरी है। कराची में हो रहे इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। जोस बटलर एंड कंपनी पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवरों में 179 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बल्लेबाजी किए बिना ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली

Ad

मैच में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो कि टीम के लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और फिल साल्ट को 9 के कुल योग पर चलता किया। इसके बाद, जेमी स्मिथ डक का शिकार हुए। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे बेन डकेट भी फ्लॉप रहे। मार्को यानसेन ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

हालांकि, तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 62 रनों की अहम साझेदारी निभाई। ब्रूक 29 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रूट ने 37 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ रूट ही वो बल्लेबाज रहे, जिनके बल्ले से सबसे बड़ी पारी निकली। जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बल्लेबाज एक बार फिर से मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुए। जोफ्रा आर्चर ने कुछ बढ़िया शॉट्स खेलते हुए 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इंग्लैंड की टीम पूरे ओवर खेलने में असफल साबित हुई और 38.2 ओवरों में 179 रनों पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन और वियान मुल्डर ने 3-3 विकेट झटके।

दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में बल्लेबाजी किए बिना ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में सफल हो गई है। दरअसल, ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका के अलावा अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की रेस में बरकरार थी। इंग्लैंड अगर दक्षिण अफ्रीका को 207 रनों के अंतर से हारता या फिर उसके दिए गए लक्ष्य (दोनों मामलों में पहली पारी का कुल स्कोर 300 रन माना जाता है) को 11.1 ओवरों में चेज कर लेता, तो बेहतर रन रेट के चलते अफगान टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेती। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऐसी नौबत नहीं आने दी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications