IND vs ENG: राजकोट में होने वाले तीसरे T20I के लिए Playing 11 हुई घोषित, जानें किसे मिला मौका और किसका पत्ता हुआ साफ

Neeraj
India v England - 2nd T20I - Source: Getty
India v England - 2nd T20I - Source: Getty

England Playing 11 For third T20I vs India: भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही इंग्लैंड ने राजकोट में होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। इंग्लैंड ने चेन्नई में खेले गए दूसरे मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे, लेकिन राजकोट में होने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड ने चेन्नई में जो प्लेइंग इलेवन उतारी थी उसी के साथ वे तीसरा मुकाबला भी खेलने उतरेंगे। दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें करीबी हार मिली थी।

Ad

तीसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

Ad

इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में जेमी स्मिथ को डेब्यू करने का मौका दिया था और उन्होंने इसका पूरा फायदा भी लिया था। 90/5 का स्कोर हो जाने पर बल्लेबाजी के लिए आए स्मिथ ने भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को निशाने पर लिया था। स्मिथ ने चक्रवर्ती समेत अन्य भारतीय स्पिनर्स को काफी अच्छे से खेला था और कुछ बड़े शॉट्स लगाए थे। हालांकि, अत्यधिक आक्रामकता दिखाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे थे। आउट होने से पहले स्मिथ ने 12 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली थी जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहे थे।

दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के लिए सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन ब्राइडन कार्स ने किया था। कार्स ने मुश्किल में फंसी इंग्लैंड के लिए केवल 17 गेंदों में 31 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत ही इंग्लैंड 165 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची थी। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया था। चार ओवर में केवल 29 रन देकर उन्होने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए थे। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने इंग्लैंड को मैच लगभग जिता ही दिया था। जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 60 रन लुटाए इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा बरकरार रखा है। तीसरा टी-20 इंग्लैंड के लिए करो या मरो होगा क्योंकि एक और हार से सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications