England squad for IML 2025: भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले टी20 टूर्नामेंट इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज 22 फरवरी से होने जा रहा है। इसके शुरू होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं और इसी वजह से टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड घोषित कर रही हैं। अभी तक भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड आया था, अब इसमें इंग्लैंड का नाम भी जुड़ गया है। इंग्लैंड के 15 सदस्यीय स्क्वाड में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय तक दबदबा रहा है। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी इयोन मोर्गन को सौंपी गई है।वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की कप्तानी में खेलेगी इंग्लैंड की टीमइयोन मोर्गन की बात की जाए तो उन्हें सीमित ओवरों के बहुत ही चतुर खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर इंग्लैंड को सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी सफलता दिलाई और साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी दिलाया था। ऐसे में इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि मोर्गन अपना जादू फिर दिखाएं और टीम को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खिताबी जीत दिलाएं।इंग्लैंड मास्टर्स के स्क्वाड में मोर्गन के अलावा इयान बेल, टिम ब्रेसनन, मोंटी पनेसर, स्टीवन फिन और क्रिस ट्रेमलेट जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है और क्रिकेट जगत में इनकी अपनी पहचान है।इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए इंग्लैंड का स्क्वाडइयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, फिलिप मस्टर्ड, टिम ब्रेसनन, दिमित्री मास्करेन्हास, क्रिस स्कोफ़ील्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीवन फिन, डी मैडी, स्टुअर्ट मीकर, क्रिस ट्रेमलेट, टिम एम्ब्रोस, बॉयड रैंकिन और जो डेनलीभारत के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी इंग्लिश टीमइंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी। इन दोनों के बीच 25 फरवरी को मैच होगा। इसके बाद, इंग्लैंड का अगला मैच 27 फरवरी को वेस्टइंडीज़ से होगा, जिसमें ब्रायन लारा समेत कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड अपना तीसरा मैच 3 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। जबकि चौथा मैच श्रीलंका और पांचवां मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः 10 और 12 मार्च को खेलेगा। इसके बाद 13 और 14 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जबकि फाइनल 16 मार्च को खेला जाएगा।