Marcus Trescothick Reacts On Akash Deep Send-Off To Ben Duckett: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां टेस्ट हो रहा है। सीरीज बचाने के लिए लिहाज से यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। पहले दो दिन के खेल के बाद अभी मुकाबला लगभग बराबरी पर है। मैच का दूसरा दिन काफी धमाकेदार रहा, जहां बल्ले और गेंद की टक्कर के बीच खिलाड़ी भी आपस में उलझते दिखे। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप भी चर्चा का विषय रहे, जिन्होंने बेन डकेट को आउट करने के बाद उनके सामने जश्न मनाया और फिर उन्हीं के कंधे पर हाथ रखकर कुछ दूर साथ चले। इसको लेकर इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक की प्रतिक्रिया आई है।दरअसल, इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में बेन डकेट ने आकाशदीप से पहले कहा था कि तुम मुझे यहां नहीं आउट कर सकते। इसके बाद उनकी गेंद पर रिवर्स स्कूप करते हुए छक्का भी जड़ा था। कुछ ऐसा ही प्रयास डकेट ने 13वें ओवर में भी किया लेकिन इस बार अपना शॉट सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे। इसके बाद, आकाशदीप ने पहले जोरदार जश्न मनाया और फिर जब डकेट उनके करीब आए तो भारतीय गेंदबाज ने इंग्लिश ओपनर के कंधे पर हाथ रख दिया और कुछ दूर साथ चले। इस दौरान डकेट ने कुछ ज्यादा रिएक्शन नहीं दिया और शांत रहते हुए पवेलियन की तरफ चले गए। उन्होंने 38 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली।मार्कस ट्रेस्कोथिक ने आकाशदीप के सेंड-ऑफ पर दी प्रतिक्रियादूसरे दिन के खेल के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए मार्कस ट्रेस्कोथिक ने आकाशदीप को भाग्यशाली बताया कि उन्हें डकेट से बड़ी प्रतिक्रिया नहीं मिली। इंग्लैंड के सहायक कोच ने कहा:"मैं बस यह कह रहा था कि हमारे समय में कई खिलाड़ी ऐसा होने पर कोहनी मार देते। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी गेंदबाज को किसी को आउट करने के बाद ऐसा करते देखा है। गेंदबाज़ों के पास कई शब्द होते हैं, जैसा कि हमने इस सीरीज में दोनों तरफ से देखा है। लेकिन ये तो अलग था, है ना? मैं तो बस इस पर हँस रहा था और मजाक कर रहा था, बेन ने बिलकुल सही किया। उन्होंने अपना काम कर दिया था और अब वापस जाने पर कुछ भी हरकत करने की जरूरत नहीं थी।"