इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने PSL में हिस्सा लेने के लिए ECB से लिया पंगा! उठाया ये बड़ा कदम; जानें पूरा मामला 

BBL - Melbourne Stars v Sydney Sixers - Source: Getty
BBL - Melbourne Stars v Sydney Sixers - Source: Getty

James Vince Wants to Play in PSL Instead of FC: इंग्लैंड और हैम्पशायर के बल्लेबाज जेम्स विंस ने 2025 सत्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से दूर रहने का निर्णय लिया है। विंस ने ये फैसला इसलिए लिया है, ताकि वो टी20 टूर्नामेंट्स पर ध्यान केंद्रित कर सकें। पिछले 9 सत्रों से घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने वाले जेम्स विंस ने अब अपनी भूमिका को छोड़ने का फैसला लिया है। अब वो सिर्फ टी20 ब्लास्ट में हैम्पशायर की अगुवाई करेंगे।

Ad

ऐसा माना जा रहा है कि विंस ने ये कदम इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने क्रिकेटरों को टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए एनओसी नहीं देने के फैसले के खिलाफ उठाया है। मालूम हो कि इंग्लैंड बोर्ड ने नवंबर 2024 में फैसला किया था कि वह इस सीजन में अप्रैल-मई में होने वाले पीएसएल में खेलने के लिए सभी प्रारूपों के खिलाड़ियों को एनओसी जारी नहीं करेगा, क्योंकि इस लीग की शुरुआत काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती दौर के दौरान होगी।

जेम्स विंस ने ECB से लिया पंगा!

उम्मीद जताई जा रही थी कि विंस 2025 सत्र में हैम्पशायर की कमान संभालेंगे। वहीं, PSL में वह अपनी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन हो गए। इसी वजह से विंस ने घरेलू क्रिकेट में खेलने की बजाय PSL में खेलने का फैसला लिया।

हैम्पशायर द्वारा जारी प्रेस रिलीज में विंस ने बताया, 'मुझे हैंपशर से प्यार है। वो पिछले 16 सालों से मेरा क्लब है और मैं आगे भी उसके लिए टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहता हूं। लेकिन मुझे ये भी समझना होगा कि मेरे और परिवार के लिए क्या उचित रहेगा। करियर के जिस मुकाम पर मैं खड़ा हूं उसे देखते हुए मैंने पीएसएल में खेलने का फैसला किया है।'

Ad

बता दें कि 33 वर्षीय खिलाड़ी विंस मौजूदा समय में संयुक्त अरब अमीरात में ILT20 2025 में गल्फ जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। वहीं, हैम्पशायर के क्रिकेट निदेशक जाइल्स व्हाइट ने विंस के फैसले का सम्मान किया है।

जेम्स विंस के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े

दाएं हाथ के बल्लेबाज जेम्स विंस के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े काफी शानदार हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 216 मुकाबले खेले और 13340 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 58 अर्धशतक निकले। वहीं, विंस टी20 क्रिकेट में 11000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications