वेस्टइंडीज एक ही सेशन में हुई ढेर, इंग्लैंड के स्पिनर का 18 साल बाद बड़ा कारनामा; जो रूट ने लगाईं रिकार्ड्स की झड़ी

England v West Indies - 2nd Test Match: Day Four
England v West Indies - 2nd Test Match: Day Four

England vs West Indies, 2nd Test Match Report: ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। पहले 3 दिन मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कोहराम मचाया और विंडीज टीम को 241 रन से मात दे दी है। इंग्लैंड की जीत में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों का योगदान रहा, तो चौथे दिन युवा स्पिनर शोएब बशीर ने 5 विकेट झटक कर विंडीज को 1 ही सेशन में ढेर कर दिया।

Ad

हैरी ब्रूक और जो रूट ने लगाये जबरदस्त शतक

इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टम्प्स पर 248/3 से आगे खेलना शुरू किया। हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ शतक जमाया तो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 189 रन जोड़े। ब्रूक ने 109 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 13 चौके शामिल रहे। इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए लेकिन जो रूट ने एक छोर पकड़े रखा और अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जमाया। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये, जिसमें उन्होंने स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन के शतकों की बराबरी की तो वेस्टइंडीज के खिलाफ भी छठा शतक जमाया।

Ad

जो रूट ने 122 रन की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल रहे। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 425 रन पर ऑल आउट हो गई और विंडीज टीम के सामने 385 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। मेहमान टीम ने शुरुआत बेहतरीन की और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक बाद एक लगातार विकेट लिए। पहले विकेट की बेहतरीन साझेदारी के बाद वेस्टइंडीज ने अपने 10 विकेट 82 रन पर गंवा दिए और पूरी टीम 143 पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 47 रन क्रेग ब्रेथवेट ने बनाये।

शोएब बशीर ने 18 साल बाद दोहराया इतिहास

20 वर्षीय शोएब बशीर ने 5 विकेट अपने नाम किए और उन्होंने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर किसी स्पिन गेंदबाज द्वारा 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। साल 2006 में मुथैया मुरलीधरन ने 8 विकेट प्राप्त किये थे। क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये जबकि 1 सफलता मार्क वुड के हाथ लगी। इंग्लैंड ने सीरीज का लगातार दूसरा मैच जीतकर रिचर्ड्स-बोथम ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 जुलाई से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications