इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट में नजर आये 2-2 बेन स्टोक्स, इंग्लैंड के कप्तान और जेम्स एंडरसन का रिएक्शन हुआ वायरल

Photo Courtesy: ECB X Snapshots
Photo Courtesy: ECB X Snapshots

Fan Lookalike Ben Stokes: वेस्टइंडीज की टीम वर्तमान में इंग्लैंड (ENG vs WI) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में हो रहा है, जिसके चौथे दिन मैदान पर एक मजेदार नजारा देखने को मिला, जिसे देखने के बाद बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए।

Ad

मैदान पर दिखा बेन स्टोक्स का हमशक्ल

दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान स्टैंड में एक ऐसा फैन नजर आया, जिसकी शक्ल काफी हद तक इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से मिल रही थी। फैन के चेहरे से लेकर उसकी दाढ़ी रखने का स्टाइल भी इंग्लिश कप्तान से मेल खा रहा था।

फैन को जब कैमरे के जरिए बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, तो स्टोक्स भी अपने हमशक्ल को देखकर हैरान हो गए। फैन को देखने के बाद स्टोक्स और जेम्स एंडरसन भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। वहीं, कमेंटेटर्स भी इस वाकये को देखकर हंसने पर मजबूर हो गए।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड की पहली पारी में स्टोक्स अच्छी लय में नजर आए थे। उन्होंने 69 रन की अहम पारी खेली थी और टीम को 416 रन बनाने में मदद की थी। हालांकि, दूसरी पारी में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे।

गौरतलब हो कि इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 425 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 385 रन का टारगेट रखा। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की ओर से दूसरी पारी में खराब प्रदर्शन देखने को मिला। विंडीज की पूरी टीम 143 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 241 रन से मुकाबले को जीत लिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 11.1 ओवरों में 41 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

इस जीत की मदद से इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 26 जुलाई से 30 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा, जिसे जीतकर मेहमान टीम अपनी साख बचाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications