इंग्लैंड (England) के स्टार बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को नवंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से नवाजा गया है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड 12 साल बाद ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) खिताब अपने नाम किया था। पुरुष वर्ग में जोस बटलर को यह खास अवार्ड मिला, तो महिला केटेगरी में पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा आमीन (Sidra Ameen) को इस स्पेशल अवार्ड से नवाजा गया है। नवम्बर महीने में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था।आईसीसी (ICC) ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए चुने गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी थी। पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के सफ़ेद गेंद के कप्तान जोस बटलर, आदिल रशीद और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम शामिल था। महिला वर्ग में पाकिस्तान की सिदरा अमीन, थाईलैंड की नट्टकन चैंथम और आयरलैंड की गेबी लुईस का नाम शामिल था। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले महीने काफी जबरदस्त रहा था। अवार्ड के लिए विजेताओं का फैसला वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर हुआ, जिसमें जोस बटलर और सिदरा आमीन ने बाजी मार ली है।ICC@ICCA terrific captain and batter has been voted as the ICC Men’s Player of the Month for November 2022 Details 57620A terrific captain and batter has been voted as the ICC Men’s Player of the Month for November 2022 🌟Details 👇ICC@ICCA first-time winner of the ICC Women’s Player of the Month award for November 2022 Find out who it is 32515A first-time winner of the ICC Women’s Player of the Month award for November 2022 🎉Find out who it is 👇नवम्बर महीने में इंग्लैंड टीम ने टी20 विश्व कप जीता जिसमें जोस बटलर का अहम योगदान रहा। उन्होंने इस अवार्ड को जीतने के बाद कहा कि, "नवंबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में मुझे वोट देने के लिए मैं प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह अवार्ड मेरे साथी खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने टी20 विश्व कप जीतने में टीम के लिए अहम योगदान दिया था। यह क्रिकेट के सबसे अच्छे महीनों में से एक है, जिसमें मैं शामिल रहा हूं। और विश्व चैंपियन बनने के लिए सभी इंग्लैंड के खिलाड़ियों का नेतृत्व करना बहुत खास था।"