बीते रविवार (13 नवंबर) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड दूसरी बार टी20 का खिताब जीतने वाली टीम बन गई। खिताबी जीत का जश्न इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया।इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इंग्लिश खिलाड़ी ट्रॉफी मिलने का जश्न मना रहे हैं। जैसे ही कप्तान जोस बटलर के हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दी जाती है, वैसे ही सभी खिलाड़ी नाचकर अपनी खुशी व्यक्त करते हैं। बटलर अपने बाद ट्रॉफी को आदिल राशिद के हाथों में दे देते हैं और उसके बाद राशिद ट्रॉफी को मोईन अली को सौंप देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बटलर एंड कंपनी इस पल का जमकर जश्न मना रही है और एक विशेष गाना भी गा रहे हैं।लगभग एक मिनट के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। ECB ने इस वीडियो को 'चैंपियंस चैंपियंस ओले ओले' कैप्शन के साथ शेयर किया है। View this post on Instagram Instagram Postफाइनल मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। पाकिस्तान से शान मसूद ने सर्वाधिक 38 रन बनाए थे। दूसरी तरफ इंग्लैंड से सैम करन सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की थी। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 52* रन बनाए। इंग्लैंड अब वेस्टइंडीज के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी है, जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2010 में इंग्लैंड ने पहली बार ट्रॉफी जीती थी। उस समय इंग्लिश टीम की कमान पॉल कॉलिंगवुड संभाल रहे थे। फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी।