England Slow Over Rate Lord's Test: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच में बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने अपना जोर लगा दिया और आखिरी दिन 22 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, मैच के बाद अब उनके लिए एक बुरी खबर आई है। मैच में इंग्लैंड को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है और इसी वजह से टीम पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उसे डब्ल्यूटीसी में दो अंकों की कटौती भी झेलनी पड़ी है।लॉर्ड्स में स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाई गई इंग्लैंड की टीमतीसरे टेस्ट में स्लो ओवर रेट एक बड़ा मुद्दा रहा। लग रहा था कि शायद इंग्लैंड और भारत दोनों को सजा मिलेगी लेकिन अब आईसीसी ने सिर्फ मेजबान टीम पर एक्शन लिया है। यह जुर्माना समय की छूट पर विचार करने के बाद लगाया गया, जिससे इंग्लैंड के अंक 24 से घटकर 22 हो गए, जिसके परिणामस्वरूप उनका जीत का प्रतिशत 66.67% से घटकर 61.11% हो गया और वे डब्ल्यूटीसी टेबल में दूसरे स्थान से खिसकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।यह जुर्माना आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के तहत लगाया गया, जिसके अनुसार टीमों को निर्धारित दर से कम प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक का नुकसान होता है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उल्लंघन की जिम्मेदारी स्वीकार की और आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों पर सहमति व्यक्त की।वहीं मैच फीस का जुर्माना खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार लगाया गया है, जिसमें यह तय किया गया है कि खिलाड़ियों को अपनी टीम द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए अपनी मैच फीस का 5% देना होगा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा अपराध स्वीकार करने और जुर्माना स्वीकार करने के कारण, किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। बता दें कि मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने इंग्लैंड टीम के ऊपर ये चार्ज तय किए।