इंग्लैंड के फील्डर्स के हाथ से लगातार छूट रहे कैच, ओवल टेस्ट में मेजबानों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Neeraj
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

England drop four catches in first 26 overs: ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को खूब सारे जीवनदान दिए हैं। मेजबान टीम पहले 26 ओवर में अबतक चार कैच छोड़ चुका है। मैच के दूसरे दिन के अंत में भी टीम ने कुछ अहम कैच छोड़े थे। इंडियन ओपनर यशस्वी जायसवाल को उनकी नाबाद 71 रन की पारी में दो बार जीवनदान मिला हैं। दूसरे स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने 20 रन के स्कोर पर खेल रहे जायसवाल का पहला कैच ड्रॉप किया। दूसरी बार लियाम डॉसन ने जायसवाल का कैच छोड़ा। वह 40 रन बनाकर खेल रहे थे।

Ad
Ad

जैक क्रॉली ने छोड़े दो कैच

इंग्लैंड यही पर नहीं रुका। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए साई सुदर्शन का कैच जैक क्रॉली ने छोड़ा। वह 11 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि इसके बाद वह गस एटकिन्सन की अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद जैक क्रॉली ने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर आकाशदीप का कैच छोड़ दिया। इससे पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जॉश टंग ने लेग बिफोर की अपील की थी जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया था। क्रॉली अबतक दो कैच छोड़ चुके हैं।

फिलहाल भारत 115 रनों की बढ़त बना चुका है। ओपनर जायसवाल और नाइटवॉच मैन आकाशदीप क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हो चुकी है। 70 को कुल टोटल पर इंग्लैंड ने सुदर्शन का विकेट लिया था। उसके बाद से इन दोनों ही बल्लेबाजों ने उनकी खूब ख़बर ली है। दोनों मिलकर भारत की बढ़त को 100 के पार पहुंचा चुके हैं।

टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 224 रन पर सिमटी थी। टीम के लिए करुण नायर ने पचासा जड़ा था। साई सुदर्शन ने 38 रन जोड़े थे। इस पारी में इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। जबकि जॉश टंग को एक विकेट मिला था। टीम के सीनियर पेसर क्रिस वोक्स इसी पारी में चोटिल हो गए थे। इसके चलते वह मैच से बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर खत्म हुई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications