James Anderson Awarded knighthood: जब भी क्रिकेट जगत के सबसे कामयाब खिलाड़ियों की बात होती है, तो उसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी जरूर लिया जाता है, जिन्होंने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, जेम्स एंडरसन को ऋषि सुनक के त्यागपत्र सम्मान सूची में नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस बात की घोषणा सरकार ने कर दी है।
बता दें कि ऋषि सुनक क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने चुनाव से पहले दाएं हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज के साथ नेट्स में क्रिकेट भी खेला था। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। टेस्ट फॉर्मेट में जेम्स एंडरसन से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) आगे हैं।
नाइटहुड की उपाधि पाने वाले अन्य लोगों में जेरेमी हंट, पूर्व चांसलर, जेम्स क्लेवरली, पूर्व विदेश सचिव, ग्रांट शैप्स, पूर्व रक्षा सचिव और एंड्रयू मिशेल, पूर्व अंतरराष्ट्रीय विकास सचिव शामिल हैं, जिन्हें राजनीतिक और सार्वजनिक सेवा के लिए यह सम्मान मिला है।
एंडरसन ने अभी क्रिकेट खेलना रखा है जारी
42 वर्षीय एंडरसन ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना अभी भी जारी रखा हुआ है। वह अभी भी लंकाशायर के लिए खेल रहे हैं, लेकिन पिंडली की समस्या के कारण इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप सीजन के शुरुआती दौर में हिस्सा लेने से चूक गए हैं।
एंडरसन ने दिसंबर 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना वनडे किया था और मई 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। एंडरसन ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर 188 टेस्ट और 194 एकदिवसीय मैच खेलकर समाप्त किया। पिछले साल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय संन्यास लेने के लिए प्रेरित किया था। हालांकि, एंडरसन इस फैसले से खुश नहीं थे और उनका मानना था कि वो अगले तीन साल और क्रिकेट खेल सकते थे।
एंडरसन ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भी रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। इतने बड़े करियर के दौरान एंडरसन कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सके।