इंग्लैंड की टीम पिछले 40 साल से भारत में नहीं जीत पाई है वनडे सीरीज, जानिए कैसे रहे हैं आंकड़े

Neeraj
India v England: Semi-Final - ICC Men
India v England: Semi-Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

England never win ODI series in India in last 40 years: इंग्लैंड की टीम इसी महीने लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आने वाली है। दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टी-20 सीरीज से होगी और इसके बाद अगले महीने की शुरुआत में 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। यह वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले दोनों ही देश के लिए काफी अहम होगी। इस सीरीज के लिए दोनों ही देश कुछ ऐसी टीम चुनना चाहेंगे जो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी ले जानी हो। दोनों ही देश के लिए इस वनडे सीरीज में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा बनते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में यह सीरीज और भी अहम होगी।

Ad

इंग्लैंड की बात करें तो वह भारत में 40 साल के अपने सूखे को भी समाप्त करने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड को भारत में वनडे सीरीज जीते हुए 40 सालों का लंबा समय हो चुका है। जहां भारतीय टीम अपने इस दबदबे को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी तो वही इंग्लैंड भी इस सूखे को खत्म करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। इंग्लैंड ने जब आखिरी बार भारत में वनडे सीरीज जीती थी तो वह सीरीज दिसंबर 1984 में खेली गई थी। पांच मैचों की इस सीरीज को इंग्लैंड ने 4-1 से अपने नाम किया था। उस समय भारत के कप्तान सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के कप्तान डेविड गॉवर थे।

भारत में इंग्लैंड का वनडे में भारत के खिलाफ प्रदर्शन

1981 में पहली बार भारत आकर वनडे सीरीज खेलने वाली इंग्लैंड की टीम अब तक 10 बार भारत आकर द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेल चुकी है। 1984 में मिली भारत में इकलौती वनडे सीरीज जीत के बाद से इंग्लैंड आठ बार वनडे सीरीज के लिए इंडिया का दौरा कर चुका है। इनमें से दो बार सीरीज ड्रॉ रही है तो वहीं छह बार भारत ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है।

इंग्लैंड ने लगभग तीन साल पहले अंतिम बार वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। तीन मैचों की वह सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। कुल मिलाकर इंग्लैंड ने द्विपक्षीय सीरीज में भारत में आकर भारत के खिलाफ 47 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें से केवल 16 में उन्हें जीत और 31 में हार मिली है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications