England Players sporting white headbands memory of Graham Thorpe: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट का दूसरा दिन काफी खास है। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद काफी सारे फैंस को सिर पर व्हाइट बैंड पहने हुए देखा जा सकता है। ऐसे में काफी लोगों के मन में उत्सुकता होगी कि ये सभी व्हाइट बैंड क्यों पहने हुए हैं। इसका कारण हम आपको बताने जा रहे हैं। आज ही के दिन इंग्लैंड के दिग्गज ग्राहम थोर्प का जन्म हुआ था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 56 वर्षीय दिवंगत लीजेंड की याद में ही इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन खास व्हाइट हेड बैंड पहनकर उतरे हैं।(खबर में अपडेट जारी है)