पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की धाकड़ टीम हुई घोषित, 7 तेज गेंदबाज स्क्वाड में किए गए शामिल 

England v Sri Lanka - 3rd Test Match: Day Three - Source: Getty
England v Sri Lanka - 3rd Test Match: Day Three - Source: Getty

England Squad for Test Series Against Pakistan: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को 1-2 से जीतने के बाद अब इंग्लैंड टीम पाकिस्तान को चुनौती देती नजर आएगी। बता दें कि अक्टूबर में इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ईसीबी ने इस सीरीज के लिए मंगलवार को अपने 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी। बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हुई है, जो श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में हैमस्ट्रिंग में चोट लगने की वजह से नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप ने कप्तानी की थी।

Ad

स्टोक्स के अलावा ऑफ-स्पिनर जैक लीच की भी टीम में वापसी हुई है। वह घुटने की इंजरी के चलते पिछले लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। ये इंजरी उन्हें भारत दौरे पर हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान हुई थी। फील्डिंग करते हुए उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपने स्क्वाड में सात तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। वहीं, चार स्पिनर भी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे, जिसमें रेहान अहमद जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज से बाहर रहने के बाद फिर से टीम में वापस आ गए हैं। जुलाई में एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट के दौरान उनके दाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रेक्चर हो गया था। टीम में वापसी के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। युवा तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी अपना पहला टेस्ट कॉल अप हासिल करने में कामयाब रहे हैं। वह इंग्लैंड के लिए अपना वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं।

Ad

पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स

पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड का ये दौरा 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से शुरू होगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 15 से 19 अक्टूबर के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा। अंतिम टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications