England fastest fifty in Test format: वर्तमान समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज (ENG vs WI) की मेजबानी कर रही है। वहां दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच आज से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाते हुए 5 ओवर खत्म होने से पहले 50 रन के आंकड़ें को पार कर लिया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने बनाए सबसे कम ओवरों में 50 रनदरअसल, मुकाबले की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ओवर की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ओली पोप और बेन डकेट ने मोर्चा संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने महज 4.2 ओवरों में अपने 50 रन पूरे कर लिए। टेस्ट फॉर्मेट में ये अब तक किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेज 50 रन हैं।इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही दर्ज था। इंग्लैंड ने 1994 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ओवल में हुए टेस्ट मैच में 4.3 ओवरों में 50 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम ही है। 2002 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले 4.6 ओवरों में 50 रन पूरे कर लिए थे।श्रीलंका ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में हुए टेस्ट मुकाबले में 5.2 ओवरों में 50 रन के आंकड़े को छुआ था। वहीं, भारतीय टीम ने 2008 में इंग्लैंड के विरुद्ध हुए टेस्ट मैच में 5.3 ओवरों में 50 रन ठोके थे। टीम इंडिया दूसरी बार यही करनामा इतने ओवरों में 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए किया था।इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हरायालॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रन से करारी शिकस्त दी थी। बेन स्टोक्स की टीम की कोशिश अब दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। दूसरी तरफ, विंडीज टीम मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी।