ENG U19 vs IND U19 5th Youth ODI: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय मेंस टीम के अलावा विमेंस टीम भी मौजूद है। वहीं अंडर-19 टीम भी टूर पर है, जहां इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जा रही है। यूथ वनडे सीरीज में भारत का दबदबा देखने को मिला और उसने 3-2 से जीत हासिल की। सीरीज का आखिरी मैच सोमवार (7 जुलाई) को वॉर्सेस्टर में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 210/9 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 31.1 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।भारत को फ्लॉप टॉप ऑर्डर का भुगतना पड़ा खामियाजाटॉस जीतकर भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। दौरे पर अभी तक फ्लॉप रहने वाले म्हात्रे ने एक बार फिर निराश किया और 8 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। विहान मल्होत्रा भी 1 रन बनाकर चलते बने। वैभव सूर्यवंशी उस तरह की लय में नहीं दिखे और उन्होंने 42 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। राहुल कुमार 21 और हरवंश पांगलिया 24 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह भारत की आधी टीम 112 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई।आरएस अम्ब्रीश की शानदार अर्धशतकीय पारीआधी टीम के आउट होने के कारण भारत के लिए 200 का स्कोर भी काफी मुश्किल लग रहा था लेकिन आरएस अम्ब्रीश ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। अम्ब्रीश ने 81 गेंदों में छह चौकों की मदद से 61 रन बनाए। उनके अलावा लोअर ऑर्डर में अन्य किसी खिलाड़ी ने कुछ खास योगदान नहीं दिया। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स फ्रेंच और रॉफी अलबर्ट ने दो-दो विकेट लिए।इंग्लैंड के लिए बेन मएस ने खेली मैच जिताऊ पारीलक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर जोसफ मूर्स 5 रन बनाकर चौथे ही ओवर में आउट हो गए। यहां से बीजे डॉकिन्स और बेन मएस की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। डॉकिन्स ने 53 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। रॉकी फ़्लिंटॉफ़ कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए। मएस को कप्तान थॉमस रे (49*) का साथ मिला और इन दोनों ने 32वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। मएस ने 76 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली।