ENG vs IND 3rd Test Toss And Playing 11: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज से लॉर्ड्स में है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर टॉस पर कब्जा जमाया लेकिन इस बार उन्होंने अलग फैसला किया और पहले गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी चुनी है। लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भी इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का खुलासा एक दिन पहले ही कर दिया था। उम्मीद थी कि शायद एक से ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं और जोफ्रा आर्चर के रूप में सिर्फ एक ही चेंज हुआ। आर्चर को जोश टंग के स्थान पर मौका मिला, जो पहले दो टेस्ट खेले थे। आर्चर के आने से इंग्लैंड का पेस अटैक मजबूत नजर आ रहा है। धाकड़ तेज गेंदबाज 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहा है।भारत ने किया सिर्फ एक बदलावकयास लगाए जा रहे थे कि लॉर्ड्स में शायद भारत अपनी प्लेइंग 11 में एक से ज्यादा बदलाव के साथ उतर सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई और उनको फिट करने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं है। बल्ले से फ्लॉप रहने वाले करुण नायर को एक और मौका मिला है।लॉर्ड्स टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11इंग्लैंडजैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीरभारतयशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराजआपको बता दें कि टीम इंडिया का लॉर्ड्स में ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है लेकिन पिछले तीन टेस्ट में से दो में उसके खाते में जीत आई है। ऐसे में उसका आत्मविश्वास ज्यादा होगा। वहीं पिछले मैच में भी जिस तरह से इंग्लैंड को धूल चटाई, वह भी हौसला बढ़ाने के लिए काफी है। भारत ने आइकोनिक वेन्यू पर अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उसे सिर्फ 3 में जीत हासिल हुई है जबकि 12 बार शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।