ENG vs IND Day 4 Manchester Test Weather Update: मैनचेस्टर में बारिश ने दस्तक देकर टीम इंडिया को सुकून दिया है। मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले वहां जमकर बारिश हुई। फिलहाल बारिश रुक गई है और मौसम साफ दिख रहा है। लेकिन बारिश के चलते चौथे दिन का खेल शायद समय से ना शुरू हो पाए। फॉरकास्ट के अनुसार 26 जुलाई को 58 परसेंट बारिश की संभावना जताई गई है।इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। उसने भारतीय टीम को पहली पारी में 358 रन पर समेट दिया था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए हैं। साथ ही उन्होंने 186 रन की लीड भी ले ली है। ऐसे में मैनचेस्टर में बारिश का होना, मेजबान टीम का काम बिगाड़ सकती है।मौसम विभाग का कहना है कि मैनचेस्टर में बारिश की संभावना है। साथ ही वहां 77 परसेंट बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, हालात बेहतर होते जाएंगे। अनुमान के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक हल्की धूप आ जाएगी। इंग्लैंड की स्थिति मजबूतमैच के दूसरे और तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटा। पहली पारी में 358 बनाने वाली टीम इंडिया अभी तक 186 रन पीछे हो चुकी है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि उनका साथ दे रहे लियाम डॉसन ने 21 रन बना लिए हैं।इंग्लैंड के लिए इस पारी में अभी तक सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए। वह 150 रन की पारी खेल रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हुए। इनसे पहले जैक क्रॉली ने 84 और बेन डकेट ने 94 रन की पारी खेली थी। ओली पोप ने 71 रन बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।भारतीय गेंदबाजों का ये बुरा हाल देखते हुए फैंस तो दुआ करेंगे कि बारिश होती रहे। ऋषभ पंत चोटिल हैं, ऐसे में भारतीय टीम को इंग्लैंड की जितनी कम बढ़त को पीछे छोड़ना हो, उतना ही बेहतर होगार इसके लिए बारिश का देर तक होना भारत के लिए फायदेमंद होगा।