ENG vs IRE, एकमात्र टेस्ट: इंग्लैंड ने 143 रनों से जीता मुकाबला, आयरलैंड दूसरी पारी में सिर्फ 38 रनों पर ढेर

इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट
इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट

लॉर्ड्स में खेले गए एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने आयरलैंड को रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने मेहमानों के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन आयरलैंड की टीम सिर्फ 38 रन बनाकर ही आउट हो गई। तीसरे दिन आयरलैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 15.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। गौरतलब है कि यह टेस्ट क्रिकेट का पांचवां सबसे छोटा स्कोर है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में 92 रन बनाने वाले जैक लीच को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

दूसरे दिन के स्कोर 303/9 के स्कोर से आगे खेलते हुए तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी पहली ही गेंद पर समाप्त हो गई और आयरलैंड को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला। आयरलैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई लेकिन बारिश के कारण पहले दो घंटे में ज्यादा ओवर नहीं फेंके जा सके। हालाँकि बारिश के रुकने के बाद इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने आयरलैंड को कोई मौका नहीं दिया और उन्हें 50 रन भी नहीं बनाने दिए।

वोक्स ने सिर्फ 17 रन देकर 6 और ब्रॉड ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। आयरलैंड की तरफ से सिर्फ सलामी बल्लेबाज जेम्स मैकॉलम (11) ही 10 से ज्यादा रन बना सके। आयरलैंड का स्कोर एक समय 18/1 से 24/6 हो गया था और इसके बाद 32/6 से पूरी टीम 38 रनों पर सिमट गई। आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड 2, एंडी बैलबर्नी 5, केविन ओ'ब्रायन 4, स्टुअर्ट थॉम्पसन 4, मार्क अडेयर 8 और टिम मुर्टाघ सिर्फ 2 रन बना सके, वहीं पॉल स्टर्लिंग, गैरी विल्सन एवं बॉयड रैंकिन खाता भी नहीं खोल पाए।

आयरलैंड की यह टेस्ट क्रिकेट में तीन मैचों में लगातार तीसरी हार है। उनके पास लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका था, लेकिन वह इसका

सक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड: 85 एवं 303

आयरलैंड: 207 एवं 38 (क्रिस वोक्स 6/17, स्टुअर्ट ब्रॉड 4/19)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications