इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज से साउथैम्पटन में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत हुई। हालांकि पहले दिन बारिश ने खेल का मजा पूरी तरह से किरकिरा कर दिया और सिर्फ 17.4 ओवरों का ही खेल हो पाया। इंग्लैंड ने स्टंप्स के समय 35-1 का स्कोर बना लिया था। खेल समाप्त होने के समय रोरी बर्न्स 20* और जो डेन्ली 14* रन बनाकर नाबाद थे। A first walk to the middle as England captain for @benstokes38 🦁Follow here: https://t.co/SyOKH8t4b7#ENGvWI pic.twitter.com/2CT9QgjCVF— England Cricket (@englandcricket) July 8, 2020बारिश के कारण पहले सेशन का खेल हो ही नहीं पाया और जल्दी लंच ले लिया गया। इसके बाद इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आपको बता दें कि बेन स्टोक्स टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले 81वें कप्तान हैं। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डॉमिनिक सिबले (0) का विकेट 0 के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद रोरी बर्न्स और जो डेन्ली ने पारी को संभाला और इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया। रोरी बर्न्स (20*) और जो डेन्ली (14*) ने 14 रन बना लिए थे तभी बारिश ने खलल डाला और दोबारा मैच शुरू नहीं हो पाया। Shannon Gabriel has claimed the first wicket! 🔥 Dom Sibley is bowled leaving a straight one, and England are 0/1.#ENGvWI pic.twitter.com/g2hQkjxrJV— ICC (@ICC) July 8, 2020मैच के दूसरे दिन हर कोई उम्मीद करेगा कि बारिश का खलल देखने को नहीं मिले और फैंस पूरे दिन के खेल का आनंद उठा पाएं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती होने वाली है और उनकी कोशिश पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा स्कोर करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को दबाव में लाने की होगी। कोरोना वायरस के बाद इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज सीरीज के साथ हो रही है क्रिकेट की वापसी आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 के बाद किसी भी प्रकार का क्रिकेट देखने को नहीं मिला है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के साथ क्रिकेट की भी वापसी हो रही है। इसी वजह से पूरी दुनिया की नजर इस सीरीज पर है और बारिश के कारण जिस तरह खेल नहीं हो पाया। इससे निश्चित ही खिलाड़ियों को तो निराशा हुई ही होगी, लेकिन साथ में फैंस का भी मजा किरकिरा हो गया। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 35-1 (रोरी बर्न्स- 20*, शैनन गेब्रियल- 1/19)यह भी पढ़ें: स्टुअर्ट ब्रॉड 2012 के बाद पहली बार इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट से हुए बाहर